|
हमास और फ़तह में समझौता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गज़ा में एक हफ़्ते हुई हिंसा के बाद फ़लस्तीनी गुट हमास और फ़तह के बीच युद्ध विराम के लिए समझौता हो गया है. दोनों गुटों के सुरक्षा प्रमुखों ने कहा है कि वे अपने-अपने लड़ाकों को हटाने को तैयार हो गए हैं. अब अधिकारिक फ़लस्तीनी सुरक्षाबलों के साथ दोनों मिलकर एक संयुक्त कार्यदल बनाएँगे. शांति की यह पहल राष्ट्रपति महमूद अब्बास और प्रधानमंत्री इस्माइल हानिया की अपील के बाद हुई है जिसमें दोनों ने एकजुटता बनाए रखने और लड़ाई बंद करने को कहा था. इस्माइल हानिया ने टेलीविज़न पर दिए गए अपने संदेश में कहा है कि आंतरिक युद्ध की वजह से फ़लस्तीनी मुद्दे को दरकिनार नहीं होने दिया जाएगा. हालांकि उन्होंने समय पूर्व चुनावों का विरोध किया है. हिंसा का दौर उधर फ़तह और हमास गुट के बीच मंगलवार को दिन भर हिंसा जारी रही. इस हिंसा में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और पाँच स्कूली बच्चों सहित कई लोग घायल हो गए. गज़ा के अस्पताल में हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई. डॉक्टरों का कहना है कि इस गोलीबारी से बचने के लिए कई मरीज़ अस्पताल छोड़कर चले गए. शिक्षा विभाग ने गज़ा पट्टी में हिंसा को अराजकता बताते हुए सभी स्कूल बंद कर दिए हैं. फ़लस्तीनी क्षेत्र में राष्ट्रपति पद फ़तह के पास है तो सरकार हमास के नेतृत्व में चल रही है. दोनों गुटों के बीच संघर्ष के चलते प्रशासन के कामकाज पर असर पड़ रहा है. पहले से ही हमास की नेतृत्व वाली सरकार का कई देशों ने बहिष्कार किया हुआ है. हमास इसराइल को मान्यता देने के लिए तैयार नहीं है और न ही हिंसा छोड़ने के लिए. जबकि फ़तह का मानना है कि इसराइल के ख़िलाफ़ हमले बंद करना ही उसे स्वतंत्र फ़लस्तीनी राष्ट्र पर बातचीत के लिए तैयार करने का रास्ता है. इस मतभेद के चलते वहाँ राष्ट्रीय सरकार का गठन भी नहीं हो पा रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें ग़ज़ा में तीन की मौत, स्कूल बंद19 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना ब्लेयर ने हमास को दोषी ठहराया18 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना गज़ा, पश्चिमी तट में गृहयुद्ध की चेतावनी16 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीका ने जल्दी चुनाव का स्वागत किया16 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना हमास और फ़तह समर्थकों के बीच संघर्ष15 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना हानिया पर गोलीबारी 'हत्या की साज़िश'15 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री हानिया ग़ज़ा लौटे14 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||