BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 19 दिसंबर, 2006 को 21:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हमास और फ़तह में समझौता
फ़लस्तीनी लड़ाके
हानिया के काफ़िले पर पिछले हफ़्ते हुए हमले के बाद से हिंसा बढ़ी
गज़ा में एक हफ़्ते हुई हिंसा के बाद फ़लस्तीनी गुट हमास और फ़तह के बीच युद्ध विराम के लिए समझौता हो गया है.

दोनों गुटों के सुरक्षा प्रमुखों ने कहा है कि वे अपने-अपने लड़ाकों को हटाने को तैयार हो गए हैं.

अब अधिकारिक फ़लस्तीनी सुरक्षाबलों के साथ दोनों मिलकर एक संयुक्त कार्यदल बनाएँगे.

शांति की यह पहल राष्ट्रपति महमूद अब्बास और प्रधानमंत्री इस्माइल हानिया की अपील के बाद हुई है जिसमें दोनों ने एकजुटता बनाए रखने और लड़ाई बंद करने को कहा था.

इस्माइल हानिया ने टेलीविज़न पर दिए गए अपने संदेश में कहा है कि आंतरिक युद्ध की वजह से फ़लस्तीनी मुद्दे को दरकिनार नहीं होने दिया जाएगा.

हालांकि उन्होंने समय पूर्व चुनावों का विरोध किया है.

हिंसा का दौर

उधर फ़तह और हमास गुट के बीच मंगलवार को दिन भर हिंसा जारी रही.

इस हिंसा में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और पाँच स्कूली बच्चों सहित कई लोग घायल हो गए.

गज़ा के अस्पताल में हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

डॉक्टरों का कहना है कि इस गोलीबारी से बचने के लिए कई मरीज़ अस्पताल छोड़कर चले गए.

शिक्षा विभाग ने गज़ा पट्टी में हिंसा को अराजकता बताते हुए सभी स्कूल बंद कर दिए हैं.

फ़लस्तीनी क्षेत्र में राष्ट्रपति पद फ़तह के पास है तो सरकार हमास के नेतृत्व में चल रही है.

दोनों गुटों के बीच संघर्ष के चलते प्रशासन के कामकाज पर असर पड़ रहा है. पहले से ही हमास की नेतृत्व वाली सरकार का कई देशों ने बहिष्कार किया हुआ है.

हमास इसराइल को मान्यता देने के लिए तैयार नहीं है और न ही हिंसा छोड़ने के लिए.

जबकि फ़तह का मानना है कि इसराइल के ख़िलाफ़ हमले बंद करना ही उसे स्वतंत्र फ़लस्तीनी राष्ट्र पर बातचीत के लिए तैयार करने का रास्ता है.

इस मतभेद के चलते वहाँ राष्ट्रीय सरकार का गठन भी नहीं हो पा रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
ग़ज़ा में तीन की मौत, स्कूल बंद
19 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना
ब्लेयर ने हमास को दोषी ठहराया
18 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>