|
ग़ज़ा में तीन की मौत, स्कूल बंद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग़ज़ा में हमास और फ़तह गुटों के बीच हुई झड़पों में तीन लोगों की मौत हो गई है. इनमें से एक हमास का सदस्य था और दो फ़तह गुट के सदस्य थे. उधर अधिकारियों का कहना है कि हमास और फ़तह के बीच चल रहे संघर्ष के चलते ग़ज़ा में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. दिन में हुई झड़पों में कम से कम पाँच स्कूली बच्चे घायल हो गए थे. इसके बाद शिक्षा मंत्रालय ने स्कूल बंद करने का फ़ैसला किया. शनिवार को फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने नए सिरे से चुनाव करवाने की बात कही थी. उसी के बाद से फ़लस्तीनी क्षेत्रों में तनाव का माहौल है और हिंसक घटनाएँ हो रही हैं. हमास के नेतृत्व वाली हमास सरकार ने नए चुनाव करवाने को तख़्ता पल्ट की संज्ञा दी थी. बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि रविवार को हमास और फ़तह के बीच संघर्षविराम पर सहमति हुई थी लेकिन उसका पालन किए जाने के आसार कम ही नज़र आ रहे हैं. फ़लस्तीनी सांसद मुस्तफ़ा बरगूटी हमास और फ़तह के बीच मध्यस्ता कर रहे हैं और उनका कहना है कि हिंसा रोकने की कोशिशें की जा रही हैं. फ़लस्तीनी क्षेत्र में राष्ट्रपति पद फ़तह के पास है तो सरकार हमास के नेतृत्व में चल रही है. दोनों गुटों के बीच संघर्ष के चलते प्रशासन के कामकाज पर असर पड़ रहा है. पहले से ही हमास की नेतृत्व वाली सरकार का कई देशों ने बहिष्कार किया हुआ है. हमास इसराइल को मान्यता देने के लिए तैयार नहीं है और न ही हिंसा छोड़ने के लिए. जबकि फ़तह का मानना है कि इसराइल के ख़िलाफ़ हमले बंद करना ही उसे स्वतंत्र फ़लस्तीनी राष्ट्र पर बातचीत के लिए तैयार करने का रास्ता है. | इससे जुड़ी ख़बरें ऑल्मर्ट के बयान से परमाणु मुद्दा गरमाया12 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना फ़तह-हमास समर्थकों के बीच गोलीबारी12 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री हानिया ग़ज़ा लौटे14 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइल ने हानिया को लौटने से रोका14 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना हानिया पर गोलीबारी 'हत्या की साज़िश'15 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना हमास और फ़तह समर्थकों के बीच संघर्ष15 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीका ने जल्दी चुनाव का स्वागत किया16 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'फ़लस्तीनी संगठनों में संघर्ष विराम'17 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||