|
गज़ा, पश्चिमी तट में गृहयुद्ध की चेतावनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सत्तारुढ़ फ़लस्तीनी गुट हमास के नेता ने चेतावनी दी है कि यदि प्रतिद्वंद्वी गुट फ़तह के साथ हिंसक विवाद नहीं रुका तो गज़ा और पश्चिमी तट में गृहयुद्ध की स्थिति बन सकती है. पार्टी के निर्वासित प्रमुख ख़ालिद मशाल ने कहा है कि दोनों गुटों के बीच एकता की ज़रुरत है. इस बीच मिस्र ने दोनों गुटों के विवाद सुलझाने के लिए मध्यस्थता के प्रयास शुरु किए हैं. उधर राष्ट्रपति महमूद अब्बास, जो फ़तह पार्टी के प्रमुख भी हैं, शनिवार को संसद को संबोधित करने वाले हैं. संभावना है कि वे समय से पहले चुनाव की चेतावनी देंगे. हमास पहले ही इसका विरोध कर चुका है. एकता की अपील सत्ताधारी हमास और प्रतिद्वंद्वी गुट फ़तह के बीच पिछले एक हफ़्ते से हमले और जवाबी कार्रवाइयों और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.
गुरुवार को जब फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री इस्माइल हानिया मिस्र से लौट रहे थे तो सीमा पर उनके काफ़िले पर गोलीबारी हुई थी. इसमें उनका बेटा घायल हो गया था और एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई थी. हमास के प्रवक्ता ने इस हमले के लिए फ़तह के प्रमुख नेता दहलान को दोषी ठहराया था. लेकिन दहलान ने इन आरोपों का खंडन किया था इसके बाद शुक्रवार को लगातार दोनों गुटों के बीच झड़पें होती रहीं. इस बीच हमास नेता ख़ालिद मशाल ने दोनों गुटों के बीच एकता की अपील करते हुए कहा है कि फ़लस्तीनियों की लड़ाई इसराइली कब्ज़े के ख़िलाफ़ है न कि फ़लस्तीनियों की आपसी. मध्यस्थता इस बीच शुक्रवार को एक बार फिर मिस्र ने दोनों गुटों के बीच मध्यस्थता के प्रयास शुरु किए हैं. बीबीसी संवाददाता एलन जॉनस्टोन का कहना है कि हमास और फ़तह के बीच लड़ाई सिद्धातों की है, राजनीतिक है और व्यक्तिगत भी है. इस साल जनवरी में संसदीय चुनाव में हमास के बहुमत के साथ विजयी होने के बाद से दोनों गुटों के बीच कई बार विवाद पैदा हुआ है. इससे पहले भी कई बार मिस्र के हस्तक्षेप से ही ये विवाद सुलझे हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस बार लगता है कि पिछले विवादों की तुलना में मामला ज़्यादा गंभीर दिखाई देता है. राष्ट्रीय सरकार के गठन के सारे प्रयास विफल हो चुके हैं. आरोप प्रत्यारोप के बीच हमास नेताओं ने कहा है कि वह शनिवार को राष्ट्रपति का भाषण सुनने नहीं जाएँगे. | इससे जुड़ी ख़बरें हमास और फ़तह समर्थकों के बीच संघर्ष15 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना हानिया पर गोलीबारी 'हत्या की साज़िश'15 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री हानिया ग़ज़ा लौटे14 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइल ने हानिया को लौटने से रोका14 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना फ़तह-हमास समर्थकों के बीच गोलीबारी12 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना चुनावों की चर्चा से हमास नाराज़09 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||