|
ओसामा बिन लादेन का नया टेप आया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अल क़ायदा नेता ओसामा बिन लादेन का एक कथित ऑडियो टेप प्रसारित हुआ है. इसमें उन्होंने यूरोपीय देशों से अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका के साथ सैन्य सहयोग समाप्त कर देने को कहा है. अरबी टीवी चैनल अल जज़ीरा पर प्रसारित इस टेप में कहा गया है कि अमरीका की ताकत कम होती जा रही है और ये यूरोपीय लोगों के हित में है कि वे अपने राजनीतिज्ञों पर दबाव डालें ताकि वे अमरीका से दूर रहें. विशेषज्ञों का कहना है कि इस टेप की आवाज़ ओसाम बिन लादेन की लगती है. माना जा रहा है कि इस टेप का मक़सद मध्य पूर्व की नीति को लेकर अमरीका और यूरोप में मतभेद उत्पन्न करना है. पिछले महीने कथित रूप से ओसामा का एक ऑडियो टेप प्रसारित किया गया था जिसमें इराक़ के अमरीका विरोधी विद्रोही गुटों को एकजुट होने का आह्वान किया गया था. इस टेप की स्वतंत्र सूत्रों से पुष्टि नहीं हो पाई थी. इससे पहले ओसामा का ऑडियो टेप 20 सितंबर को भी आया था. उसमें पाकिस्तान की स्थिति के बारे में टिप्पणी की गई थी और पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के ख़िलाफ़ जंग की अपील की गई थी. उस ऑडियो टेप में ओसामा ने इस्लामाबाद की लाल मस्जिद में हुई सरकारी कार्रवाई के बदले में क़दम उठाने को कहा था. ओसामा की ओर से ग्यारह सितंबर के हमलों के छह साल पूरे होने के मौक़े पर भी एक संदेश जारी किया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ओसामा का संदेश प्रसारित होगा'26 नवंबर, 2007 | पहला पन्ना 'ओसामा' की इराक़ी विद्रोहियों से अपील23 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना लादेन दिखे वीडियो क्लिप में15 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना 'अल क़ायदा का ताज़ा वीडियो'11 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना लादेन के 'संदेश' के मुख्य अंश08 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'अमरीकी लोग इस्लाम क़बूल कर लें'08 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना अमरीकियों से इस्लाम अपनाने की अपील07 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना भारत भी है अल क़ायदा के निशाने पर06 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||