|
भारत भी है अल क़ायदा के निशाने पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अल क़ायदा की ओर से एक नया वीडियो जारी किया गया है जिसमें अमरीका और भारत को धमकियाँ दी गई हैं. अल क़ायदा के एक अमरीकी नेता की ओर से जारी किए गए वीडियो में कहा गया है कि अमरीका और भारत अल क़ायदा का जायज़ निशाना हैं. वीडियो में कहा गया है कि दुनिया भर में भारत और अमरीका के दूतावास और उनके दूसरे प्रतिष्ठान अल क़ायदा के निशाने पर हैं. आदम याह्या ग़दान ने यह वीडियो जारी किया है, उन्हें अज़ान अल अमरीकी के नाम से भी जाना जाता है. एक घंटा 17 मिनट लंबे इस वीडियो में ओसामा बिन लादेन और अयमन अल ज़वाहिरी की वीडियो क्लिप्स भी हैं, इसमें कहा गया है कि अमरीका, इसराइल, रूस और भारत अल क़ायदा के निशाने पर हैं. आदम याह्या ने वीडियो में कहा है, "हम तुम्हारे ऊपर हमला करते रहेंगे, देश में भी और देश के बाहर भी, ठीक उसी तरह जिस तरह हम पर हमले हो रहे हैं, हम तुम्हारे जासूसी के अड्डों, सैनिक कमांड सेंटरों पर हमले करते रहेंगे जहाँ से इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान पर हमले होते हैं." अमरीकी ग़दान का जन्म अमरीका के कैलिफ़ोर्निया में हुआ था और धर्म परिवर्तन करके वे मुसलमान बने हैं. अमरीका में उनके ख़िलाफ़ देशद्रोह का आरोप लगाया गया है और 2004 से ही एफ़बीआई उनकी तलाश कर रही है और उनके ऊपर 10 लाख डॉलर का इनाम रखा गया है. इससे पहले मई महीने में भी ग़दान एक वीडियो में नज़र आए थे जिसमें उन्होंने अमरीका को ग्यारह सितंबर से भी बड़े हमले की धमकी दी थी. यह पता नहीं चल रहा है कि यह वीडियो फ़िल्म कब और कहाँ बनाई गई है, इस वीडियो फ़िल्म में कुछ घटनाओं का ज़िक्र तो है लेकिन वे कुछ महीने पुरानी घटनाएँ हैं, मसलन, पाकिस्तान में हुए कुछ आत्मघाती हमले. इस वीडियो संदेश में एक आत्मघाती हमलावर अबू उस्मान का बयान भी दिखाया गया है जिन्होंने जिहाद की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए अफ़ग़ानिस्तान में लड़ने के अपने अनुभव बताए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़वाहिरी ने और सेना भेजने की चुनौती दी23 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना अल-क़ायदा चाहता है अमरीका बात करे20 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना बुश झूठे और विफल - ज़वाहिरी30 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'अगला निशाना अरब देश और इसराइल'11 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी की धमकी: हमलों का जवाब देंगे27 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी ने ज़रक़ावी की तारीफ़ की09 जून, 2006 | पहला पन्ना ज़वाहिरी ने की 'शहीदों' की तारीफ़21 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'सेना हटाने की बात इस्लाम की जीत'06 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||