|
बर्लुस्कोनी की टिप्पणी से फिर विवाद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी की एक टिप्पणी पर फिर विवाद हो गया है. इस बार उनकी टिप्पणी अमरीका के नए राष्ट्रपति बनने जा रहे बराक ओबामा के लिए थी. अपनी टिप्पणी में बर्लुस्कोनी ने बराक ओबामा को 'युवा, आकर्षक और टैनिंग किए हुए' कहा है. टैनिंग यानी धूप में त्वचा के रंग का तांबई हो जाना यानी धूप-ताम्र. मॉस्को में की गई इस टिप्पणी पर उनके अपने देश में बड़ी आपत्तियाँ हुई हैं. वैसे यह पहला मौक़ा नहीं है जब बर्लुस्कोनी की टिप्पणी से कोई विवाद खड़ा हुआ है. उनकी टिप्पणियों और विवादों का पुराना रिश्ता रहा है. विवाद सिल्वियो बर्लुस्कोनी मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति से मिलने पहुँचे थे. इस मुलाक़ात के बाद प्रेसवार्ता करते हुए उन्होंने रूसी राष्ट्रपति दमित्रि मेदेवेदेव से कहा, "ओबामा युवा हैं, आकर्षक हैं और टैंनिंग किए हुए हैं...इसलिए उनमें वो सब गुण हैं जिससे वो आप से सहमत हो सकें." बर्लुस्कोनी अपनी बात इतालवी में कह रहे थे और एक सहायक इसका अनुवाद कर रहा था.
जब इस पर आपत्ति हुई तो इतालवी न्यूज़ एजेंसी आन्सा से उन्होंने सफ़ाई देते हुए कहा, "यह तो प्रशंसा में की गई टिप्पणी है." उन्होंने विरोध करने वालों के बारे में कहा कि उनके बयान को ग़लत ढंग से पेश किया गया है और उनके विरोधियों का हास्यबोध अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा, "ऐसे मूढ़ लोगों से तो ईश्वर बचाए." इटली में छात्रों और विपक्षियों ने इस टिप्पणी को नस्लभेदी बताया है और इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. इसके विरोध में बाक़ायदा एक रैली भी निकाली गई है. विवादों का इतिहास बर्लुस्कोनी की टिप्पणी पर विवाद हो जाए ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. वर्ष 2002 में उन्होंने डेनमार्क के प्रधानमंत्री की तारीफ़ करते हुए कह दिया था कि वे इतने आकर्षक हैं कि वे उन्हें अपनी पत्नी से मिलवाने पर विचार कर रहे हैं. 2005 में फ़िनलैंड की राष्ट्रपति तारजा हेलौनेन को अपनी बात से सहमत करवाने पर राज़ी कर लेने के बाद उन्होंने कहा, "उन्हें मनाने के लिए मुझे अपनी प्लेबॉय वाली तिकड़मों का उपयोग करना पड़ा, हालांकि इसका उपयोग मैंने बहुत समय से नहीं किया था." इस टिप्पणी पर फ़िनलैंड में इटली के राजदूत को बाक़ायदा बुलाकर स्पष्टीकरण माँगा गया था. एक बार यूरोपीय संसद में इटली के प्रधानमंत्री के रुप में बर्लुस्कोनी ने जर्मनी के एक सदस्य से कह दिया था कि वे एक नई फ़िल्म में "नाज़ी गार्ड की भूमिका के लिए बहुत उपयुक्त रहेंगें." इस बयान के लिए भी उन्होंने बाद में खेद जताया था. इसके बाद न्यूयॉर्क में उद्योगपतियों और व्यावसायियों की एक बैठक में उन्होने इटली में निवेश के लिए दो कारण बताते हुए कहा, एक तो यह कि इटली में सेक्रेटरी का काम संभालने के लिए ख़ूबसूरत लड़कियाँ हैं और दूसरा यह कि इस समय इटली में पहले के मुक़ाबले कम कम्युनिस्ट हैं. कभी वे चुनावों के दौरान सेक्स से परहेज़ करने की बात करके विवाद में आते हैं तो कभी अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवाने के लिए सुर्खियों में आते हैं. एक बार तो एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्होंने एक महिला की तारीफ़ करते हुए कह दिया था कि वे अगर विवाहित नहीं होते तो उनसे विवाह कर लेते और इसके बाद उनकी पत्नी ने एक अख़बार में खुला पत्र भेजकर उनसे माफ़ी माँगने की माँग की थी. और बर्लुस्कोनी को ऐसा करना भी पड़ा था. अभी पिछले दिनों उन्होंने एक भूतपूर्व मॉडल को अपने मंत्रिमंडल का प्रवक्ता बनाने का विवादित फ़ैसला किया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें बर्लुस्कोनी तीसरी बार सरकार बनाएंगे15 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना बर्लुस्कोनी पर धोखाधड़ी का मुक़दमा07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना आख़िरकार बर्लुस्कोनी ने इस्तीफ़ा दिया02 मई, 2006 | पहला पन्ना प्रोदी की जीत तय, बर्लुस्कोनी अड़े14 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना बर्लुस्कोनी भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त11 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||