|
कीनिया में अब कई 'ओबामा' पैदा हुए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अबतक बराक ओबामा की जीत का जश्न मना रहे कीनिया के लोगों ने अमरीकी चुनाव में उनकी जीत को यादगार बनाने का एक और तरीका खोज निकाला है. कीनिया में कई माँ अपने नवजात बच्चों का नाम ओबामा और उनकी पत्नी के नाम पर रख रहे हैं. स्थिति यह है कि कीनिया के किसूमू अस्पताल में ओबामा की जीत के बाद से अबतक के समय के बीच जिन बच्चों का जन्म हुआ है, उनमें से आधे से अधिक ऐसे नाम पा चुके हैं. इस अस्पताल के आधे से अधिक नवजात बच्चों को उनकी माँ बराक या फिर मिशेल ओबामा का नाम दे चुकी हैं. दरअसल, अमरीका के नए राष्ट्रपति चुने गए बराक ओबामा के पिता कीनिया के थे और इसी वजह से उनकी जीत को लेकर यहाँ लोगों में ज़बरदस्त उत्साह है. ओबामा की जीत की ख़बर आने के बाद से ही यहाँ लगातार जश्न मनाया जा रहा है. बड़ी तादाद में लोग अपनी खुशी का इज़हार कर रहे हैं. ओबामा को यहाँ लोग अब एक नायक के तौर पर देखने लगे हैं. ओबामा कई लोगों के लिए आदर्श बन गए हैं. किसूमू अस्पताल उस गाँव के पास स्थित हैं जहाँ बराक ओबामा के पिता का जन्म हुआ था और वो पले-बढ़े थे. 'ओबामा जैसे बनो' न्यांज़ा के प्रांतीय अस्पताल में जिन 15 बच्चों का जन्म हुआ है उनमें से पाँच लड़कों को बराक का नाम और तीन लड़कियों को बराक ओबामा की पत्नी मिशेल का नाम मिला है.
ऐसी ही एक माँ, पामेला ने चुनाव के बाद वाली रात जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. पालेमा को एक लड़का और एक लड़की पैदा हुई. अब पामेला ने इन दोनों बच्चों को बराक और मिशेल का नाम दे दिया है. और पामेला इस बारे में कहती है, "ऐसा नहीं है कि ये नाम देने का विचार अभी आया. मैं बहुत पहले अपने बच्चों को ये नाम देने का मन बना चुकी थी. बराक जीतते या नहीं, मैं बच्चों को यही नाम देती." पामेला बातों बातों में बराक और मिशेल को अपने बच्चों से मिलने का न्यौता भी दे डालती हैं और कहती हैं कि बच्चों को ये नाम देने का लाभ यह होगा कि इनके नाम से बच्चों को इन्हीं की तरह ज़िंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी. पामेला जैसी सोच उन तमाम माँ बनी महिलाओं की है जिन्होंने अपने बच्चों को ओबामा परिवार के नाम दिए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें दुनिया भर से बधाई, कीनिया में जश्न05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना टीम चुनने में जुटे हैं ओबामा06 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ईरान ने अमरीका को बधाई दी06 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना किनके समर्थन से जीते ओबामा..05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना क्या अमरीका की छवि बदलेगी?05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||