BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 06 नवंबर, 2008 को 02:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टीम चुनने में जुटे हैं ओबामा
बराक ओबामा
ओबामा ने कहा है कि उनकी जीत कोई परिवर्तन नहीं है बल्कि परिवर्तन की शुरुआत है

अमरीकी राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए बराक ओबामा ने अपनी नई प्रशासनिक टीम का गठन शुरु कर दिया है. इस बीच राष्ट्रपति बुश ने बिना बाधा सत्ता हस्तांतरण का वादा किया है.

इससे पहले दुनिया भर के नेताओं ने बराक ओबामा की जीत का स्वागत किया है.

डेमोक्रैट बराक ओबामा अमरीका के राष्ट्रपति चुनावों में इतिहास रचते हुए पहले अश्वेत राष्ट्रपति चुने गए हैं.

उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के जॉन मैक्केन को भारी अंतर से पराजित किया.

नई टीम

चुनाव में भारी जीत के बाद बराक ओबामा ने अपना कामकाज संभालने की तैयारियाँ शुरु कर दी हैं और अपनी टीम के सदस्यों का चयन शुरु कर दिया है.

हालांकि औपचारिक रुप से कामकाज संभालने के लिए अभी उनके पास 20 जनवरी तक का समय है.

बराक ओबामा ने इलिनॉय के सीनेटर रैम इमैनुएल को 'चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़' बनने का न्यौता दिया है.

वे पहले राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के सलाहकार भी रह चुके हैं.

उम्मीद की जा रही है कि ओबामा जल्दी ही नए वित्त मंत्री की नियुक्ति भी करेंगे.

संवाददाताओं का कहना है कि इस पद के लिए जिन लोगों के नाम उभरे हैं उनमें सेंट्रल बैंक के प्रमुख टिमथी गेथनर और पूर्व वित्त मंत्री लैरी समर्स का नाम भी शामिल है.

ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि ओबामा रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स को पद पर बने रहने को कह सकते हैं.

जीत और बधाई

दुनिया भर के नेताओं ने अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों में बराक ओबामा की जीत का स्वागत किया है.

ओबामा और मैक्केन
मैक्केन ने रुझान आने के साथ ही ओबामा को बधाई दे दी थी

राष्ट्रपति चुनावों में इतिहास रचते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के बराक ओबामा अमरीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति चुने गए हैं.

उन्हें 52 प्रतिशत वोट मिले जबकि रिपब्लिकन जॉन मैक्केन को 47 प्रतिशत मत मिले.

लगभग 11 करोड़ अमरीकियों ने अपने मतों का प्रयोग किया.

महत्वपूर्ण अमरीकी प्रांतों - फ़्लोरिडा, ओहायो और पेन्नसिलवेनिया में जीत के बाद ओबामा ने आसानी से 538 इलेक्टॉरल कॉलेज मतों में से 270 का आँकड़ा पार कर लिया.

इसके बाद अपने भावुक समर्थकों को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा, "अमरीकी लोगों ने घोषणा की है कि बदलाव का समय आ गया है. अमरीका एक शताब्दी में सबसे गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है मैं सभी अमरीकियों को साथ लेकर चलना चाहता हूँ - उनको भी जिन्होंने मेरे लिए वोट नहीं डाला...."

राष्ट्रपति पद के लिए इस बार चुनाव अभियान लगभग दो साल तक चला.

इस प्रचार को अमरीका के इतिहास में अब तक का सबसे महँगा चुनाव प्रचार कहा जा रहा है, जिसमें लगभग 2.4 अरब डॉलर ख़र्च हुए.

ऑबामा छाए सुर्खियों में
अख़बार ओबामा की जीत पर दिलचस्प टिप्पणियाँ कर रहे हैं.
बराक ओबामादुनिया में छवि बदलेगी
दुनिया भर में जारी जश्न से लगता है कि अमरीका की छवि बदलेगी.
इससे जुड़ी ख़बरें
'अमरीका में बदलाव आ गया है...'
05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
किनके समर्थन से जीते ओबामा..
05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>