BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 05 नवंबर, 2008 को 13:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दुनिया के अख़बारों में ओबामा की जीत

दुनिया भर में आज के अख़बारों को देख कर लगा कि जैसे वे इस ऐतिहासिक लम्हे को सबसे शानदार शब्दों में दर्ज करने के लिए एक दूसरे से होड़ लगा रहे हों

1969 में चाँद पर पहला क़दम रखते हुए अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग ने कहा था, 'वन जाइंट लीप फॉर मैनकाइंड' यानी ये मानवता के लिए एक लंबी छलांग है, कई दशकों बाद यही वाक्य ओबामा की जीत पर दोहराया है लोकप्रिय ब्रितानी अख़बार 'द सन' ने.

वहीं एक अन्य ब्रितानी अख़बार इंडिपेंडेंट ने पूरे पेज पर ओबामा की एक तस्वीर छापी है और नीचे सिर्फ़ दो शब्द लिखे हैं- 'मिस्टर प्रेसिडेंट.'

द टाइम्स ने चुनाव प्रचार के दौरान ली गई ओबामा के पूरे परिवार की तस्वीर छापी है और हेडलाइन दी है 'दिस इज़ आवर टाइम.'

अमरीका के अखबारों पर नज़र डालें तो न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि ओबामा रंगभेद की दीवार को गिराकर राष्ट्रपति बने हैं.

वहीं वाशिंगटन पोस्ट की सुर्खी है 'चेंज हैज़ कम' यानी बदलाव आ गया है, 'चेंज' ओबामा के चुनाव अभियान का मुख्य मुद्दा था.

फ्रांस के सबसे प्रमुख अख़बार ला मॉंड ने फ्रांसीसी भाषा में ओबामा को अमरीका का नया सपना बताया है और लिखा है ओबामा ने अमरीका के लिए नया सपना देखा है, उनका इशारा रंगभेद विरोधी नेता मार्टिन लूथर किंग के मशहूर भाषण 'आई ड्रीम'की ओर था जो दशकों से रंगभेद विरोधी आंदोलन का प्रेरणास्रोत रहा है.

वहीं अफ्रीका तो जैसे ओबामा की इस जीत पर खुशी से झूमता नज़र आ रहा है.

जमैका के एक अख़बार जमैका ग्लीनर की सुर्खी है-'यस ही डिड इट' यानी हाँ उसने कर दिखाया.

ओबामा मूल रूप से कीनिया के हैं तो ज़ाहिर है कीनिया के अख़बार भला पीछे कैसे रहते. कीनिया के डेली नेशन अख़बार ने लिखा है 'कीनिया में उनके नाम की एक छुट्टी और नाच-गाना'

ईरान के अख़बार ईरान डेली ने इसे पहले पृष्ठ पर तो छापा लेकिन अपनी सबसे बड़ी सुर्खी के रूप में नहीं, और लिखा 'दुनिया को कम अहंकारी अमरीका की उम्मीद.'

वहीं अफगानिस्तान के अफगान डेली ने ओबामा की जीत का स्वागत किया है लेकिन सुर्खी में साथ ही ये भी लिखा है कि उन्हे ओबामा से उम्मीद है कि वे अफ़ग़ानिस्तान पर तवज्जो देंगे.

सारा पेलिननिशाने पर ओबामा
रिपब्लिकन पार्टी के सम्मेलन में सारा पेलिन ने ओबामा पर निशाना साधा.
ओबामा'आठ साल बहुत हुए'
बराक ओबामा ने अमरीकी सपनों को जीवंत रखने का वादा किया है.
अमरीकाअमरीका में चुनाव
अमरीका में राष्ट्रपति पद के चुनावों के अनेक पहलुओं पर बीबीसी हिंदी विशेष..
इससे जुड़ी ख़बरें
'अमरीका में बदलाव आ गया है...'
05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
क्या अमरीका की छवि बदलेगी?
05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>