|
दुनिया के अख़बारों में ओबामा की जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया भर में आज के अख़बारों को देख कर लगा कि जैसे वे इस ऐतिहासिक लम्हे को सबसे शानदार शब्दों में दर्ज करने के लिए एक दूसरे से होड़ लगा रहे हों 1969 में चाँद पर पहला क़दम रखते हुए अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग ने कहा था, 'वन जाइंट लीप फॉर मैनकाइंड' यानी ये मानवता के लिए एक लंबी छलांग है, कई दशकों बाद यही वाक्य ओबामा की जीत पर दोहराया है लोकप्रिय ब्रितानी अख़बार 'द सन' ने. वहीं एक अन्य ब्रितानी अख़बार इंडिपेंडेंट ने पूरे पेज पर ओबामा की एक तस्वीर छापी है और नीचे सिर्फ़ दो शब्द लिखे हैं- 'मिस्टर प्रेसिडेंट.' द टाइम्स ने चुनाव प्रचार के दौरान ली गई ओबामा के पूरे परिवार की तस्वीर छापी है और हेडलाइन दी है 'दिस इज़ आवर टाइम.' अमरीका के अखबारों पर नज़र डालें तो न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि ओबामा रंगभेद की दीवार को गिराकर राष्ट्रपति बने हैं. वहीं वाशिंगटन पोस्ट की सुर्खी है 'चेंज हैज़ कम' यानी बदलाव आ गया है, 'चेंज' ओबामा के चुनाव अभियान का मुख्य मुद्दा था. फ्रांस के सबसे प्रमुख अख़बार ला मॉंड ने फ्रांसीसी भाषा में ओबामा को अमरीका का नया सपना बताया है और लिखा है ओबामा ने अमरीका के लिए नया सपना देखा है, उनका इशारा रंगभेद विरोधी नेता मार्टिन लूथर किंग के मशहूर भाषण 'आई ड्रीम'की ओर था जो दशकों से रंगभेद विरोधी आंदोलन का प्रेरणास्रोत रहा है. वहीं अफ्रीका तो जैसे ओबामा की इस जीत पर खुशी से झूमता नज़र आ रहा है. जमैका के एक अख़बार जमैका ग्लीनर की सुर्खी है-'यस ही डिड इट' यानी हाँ उसने कर दिखाया. ओबामा मूल रूप से कीनिया के हैं तो ज़ाहिर है कीनिया के अख़बार भला पीछे कैसे रहते. कीनिया के डेली नेशन अख़बार ने लिखा है 'कीनिया में उनके नाम की एक छुट्टी और नाच-गाना' ईरान के अख़बार ईरान डेली ने इसे पहले पृष्ठ पर तो छापा लेकिन अपनी सबसे बड़ी सुर्खी के रूप में नहीं, और लिखा 'दुनिया को कम अहंकारी अमरीका की उम्मीद.' वहीं अफगानिस्तान के अफगान डेली ने ओबामा की जीत का स्वागत किया है लेकिन सुर्खी में साथ ही ये भी लिखा है कि उन्हे ओबामा से उम्मीद है कि वे अफ़ग़ानिस्तान पर तवज्जो देंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'अमरीका में बदलाव आ गया है...'05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना दुनियाभर के नेताओं ने स्वागत किया 05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना क्या अमरीका की छवि बदलेगी?05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना यह हार मेरी है, आपकी नहीं: मैक्केन05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना दुनिया भर से बधाई, कीनिया में जश्न05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना अमरीका में आज मतदान, सर्वेक्षणों में ओबामा आगे04 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के रुझान आने शुरू04 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना अमरीकी चुनाव में अग्रणी भारतीय चेहरे04 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||