BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 06 नवंबर, 2008 को 17:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ईरान ने अमरीका को बधाई दी
महमूद अहमदीनेजाद
ईरानी नेता अभी तक अमरीका को चेतावनी ही देते आए हैं
अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा को दुनिया भर से तो बधाई संदेश मिल ही रहे हैं, लेकिन ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद का उन्हें बधाई देना एक अभूतपूर्व बात मानी जा रही है.

ईरान और अमरीका के बारे में अब तक यही देखा गया है कि वे एक दूसरे का अपमान करने से नहीं चूकते.

राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने ईरान को 'दुष्टता की धुरि' कहा था और ईरान अमरीका को सबसे 'बड़ा शैतान' कहता आया है.

ईरानी राष्ट्रपति ने अपने संदेश में अमरीका से कहा है कि वह अपनी नीतियाँ बदले, युद्ध की बात करना छोड़े और सम्मान और आशा बहाल करने के उपाय करे.

व्यापक तौर पर यही समझा जा रहा है कि अहमदीनेजाद अमरीका से बातचीत शुरू करना चाहते हैं.

ईरान की शर्तें

हालाँकि उनके प्रवक्ता ने हाल ही में कहा था कि इससे पहले अमरीका को इसराइल से समर्थन वापस लेना होगा और मध्यपूर्व से अपने सैनिकों को हटाना होगा.

राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद बराक ओबामा ने अपने भाषण में कहा था, "अमरीकी लोगों ने घोषणा की है कि बदलाव का समय आ गया है. अमरीका एक शताब्दी में सबसे गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है मैं सभी अमरीकियों को साथ लेकर चलना चाहता हूँ - उनको भी जिन्होंने मेरे लिए वोट नहीं डाला...."

बराक ओबामा ने अपनी नई प्रशासनिक टीम का गठन भी शुरु कर दिया है.

हालांकि औपचारिक रुप से कामकाज संभालने के लिए अभी उनके पास 20 जनवरी तक का समय है.

बराक ओबामा ने इलिनॉय के सीनेटर रैम इमैनुएल को 'चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़' बनने का न्यौता दिया है.

वे पहले राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के सलाहकार भी रह चुके हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
क्या अमरीका की छवि बदलेगी?
05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
'अमरीका में बदलाव आ गया है...'
05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
किनके समर्थन से जीते ओबामा..
05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
टीम चुनने में जुटे हैं ओबामा
06 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>