|
दो साल में बंद होगी ग्वांतानामो जेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उनका लक्ष्य है कि वे कार्यभार संभालने के दो साल के भीतर ग्वांतानामो बे बंदीगृह को बंद कर देंगे. उन्होंने कहा है कि इसी समय सीमा में अमरीका में प्रताड़ना को भी बंद कर दिया जाएगा. बराक ओबामा ने 'टाइम' पत्रिका से कहा है कि वे अमरीका की सुरक्षा ज़रुरतों और संविधान के बीच संतुलन क़ायम करना चाहते हैं. लेकिन अपना कार्यकाल पूरा कर रहे उपराष्ट्रपति डिक चेनी ने कहा है कि वे समझ नहीं पा रहे हैं कि 'आतंक के ख़िलाफ़ लड़ाई' पूरी होने से पहले ग्वांतानामो बे के बंदी गृह को कैसे बंद किया जा सकता है. उन्होंने कुछ बंदियों के ख़िलाफ़ पूछताछ के दौरान 'वाटर बोर्डिंग' का उपयोग किए जाने को भी उचित ठहराया है. उनका कहना था कि 'वाटर बोर्डिंग' जैसा प्रयोग, जिसमें व्यक्ति को डूब जाने का डर सताने लगता है, 9/11 के हमलों के मुख्य सूत्रधार ख़ालिद शेख़ मोहम्मद से सूचनाएँ उगलवाने में कारगर साबित हुआ है. प्रताड़ना का अंत 'टाइम' पत्रिका ने बराक ओबामा को ‘पर्सन ऑफ़ द ईयर’ घोषित किया है. उन्होंने पत्रिका से हुई बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि मतदाताओं को कैसे पता चलेगा कि उनका प्रशासन सफल हो रहा है तो उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान उनकी टीम ने कई चीज़ों के लिए समय सीमा तय की है.
उनका कहना था, "हमारी विदेश नीति में है कि हम ग्वांतानामो बे को ज़िम्मेदार ढंग से बंद कर देंगे, प्रताड़ना को साफ़ तौर पर समाप्त कर देंगे और अपनी सुरक्षा ज़रुरतों और संविधान में एक संतुलन क़ायम करेंगे." इसके अलावा ओबामा ने कई और प्राथमिकताएँ गिनवाईं. जिसमें इराक़ से अमरीकी फ़ौजों की वापसी, अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका की स्थिति को मज़बूत करना और जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को मज़बूती प्रदान करना शामिल है. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि अमरीकी जनता यह महसूस करे कि उनकी सरकार जवाबदेही और पारदर्शिता के साथ उनके लिए काम कर रही है. विरोध उधर अपना कार्यकाल ख़त्म करने के एक महीने पहले टीवी चैनल एबीसी से हुई बातचीत में उपराष्ट्रपति डिक चेनी ने 'वाटर बोर्डिंग' जैसे तरीक़ों को सही ठहराया और ग्वांतानामो बे बंदी गृह को बंद किए जाने का विरोध किया है. जब उनसे पूछा गया कि क्या अमरीका ग्वांतानामो बे के बंदी गृह को बंद कर सकता है, उनका जवाब था, "मैं समझता हूँ ऐसा आतंक के ख़िलाफ़ लड़ाई ख़त्म होने के बाद ही हो सकेगा." उनका इशारा उस लड़ाई की ओर था जिसे राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने 9/11 के हमलों के बाद शुरु किया था लेकिन उन्होंने आगे कहा कि यह कोई नहीं जानता कि यह लड़ाई कब ख़त्म होगी. डिक चेनी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में बराक ओबामा की टीम की तारीफ़ करते हुए कहा कि उनके पास 'एक अच्छी टीम' है. उल्लेखनीय है कि बराक ओबामा ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी की ओर से अपनी प्रतिद्वंद्वी रही हिलेरी क्लिंटन को अपना विदेश मंत्री नियुक्त किया है और जनरल जेम्स जोन्स को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त करते हुए वर्तमान रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स को फिर से चुने जाने का फ़ैसला किया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें अभियुक्तों की दोष स्वीकारने की इच्छा08 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना हिलेरी क्लिंटन विदेश मंत्री होंगी01 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना ग्वांतानामो बे पर ओबामा की नीति10 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना 'ग्वांतानामो बे शिविर बंद तो कर दें पर...'21 मई, 2008 | पहला पन्ना पावेल ग्वांतनामो को बंद करने के हक़ में11 जून, 2007 | पहला पन्ना क़ैदियों को प्रताड़ित करने पर नई रिपोर्ट03 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'दुर्व्यवहार में रम्सफ़ेल्ड की भूमिका'11 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||