BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 01 दिसंबर, 2008 को 17:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हिलेरी क्लिंटन विदेश मंत्री होंगी
हिलेरी क्लिंटन और बराक ओबामा
हिलेरी के नाम की चर्चा कई हफ़्तों से चल रही थी
अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति पद के लिए प्रतिद्वंद्वी रहीं हिलेरी क्लिंटन को विदेश मंत्री नियुक्त किया है.

कई सप्ताह से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि हिलेरी को वे विदेश मंत्री का पद दे सकते हैं और हिलेरी ने भी कहा था कि अगर उन्हें विदेश मंत्री बनाया गया तो वे पूरी लगन से काम करेंगी.

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की दावेदार रहीं हिलेरी को ओबामा से हार माननी पड़ी थी.

ओबामा ने अपने गृहनगर शिकागो में राष्ट्रीय सुरक्षा विभाग के महत्वपूर्ण पदों पर आसीन होने वाले कुछ लोगों के नामों की घोषणा की.

ओबामा ने कहा कि "अमरीकी नेतृत्व के लिए 21वीं सदी की कड़ी चुनौतियों से दो-चार होने का समय आ गया है और इन चुनौतियों में छिपे अवसरों का लाभ उठाने का भी".

 वे एक कद्दावर अमरीकी नेता हैं और मेरा उनमें पूरा विश्वास है. पूरी दुनिया में उनका सम्मान है और वे अमरीकी हितों की काबिल रक्षक होंगी
बराक ओबामा

हिलेरी क्लिंटन की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा, "वे एक कद्दावर अमरीकी नेता हैं और मेरा उनमें पूरा विश्वास है. पूरी दुनिया में उनका सम्मान है और वे अमरीकी हितों की काबिल रक्षक होंगी."

हिलेरी को विदेश मंत्री बनाए जाने के सवाल पर ऐसी चर्चा चल पड़ी थी कि उनके पति बिल क्लिंटन के आर्थिक हितों और विदेश मंत्री के दायित्वों के बीच टकराव हो सकता है.

बिल क्लिंटन ने एक चैरिटी संस्था बनाई है और वे दुनिया भर में ऊँची फ़ीस लेकर भाषण देने जाते हैं, इस समस्या के समाधान के लिए बिल क्लिंटन अपने सभी दानदाताओं की सूची जारी करने को तैयार हो गए हैं.

साथ ही वे भविष्य के अपने कार्यक्रमों की सूची, अपनी आय के साधनों का विवरण और अन्य कई जानकारियाँ संबद्ध अधिकारियों को देने को तैयार हो गए हैं.

इस घोषणा के बाद हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि वे इस पद पर "पूरे जी-जान से काम करेंगी."

अन्य नियुक्तियाँ

मौजूदा विदेश मंत्री कॉन्डोलिज़ा राइस ने उनकी तारीफ़ करते हुए कहा कि "उनका व्यक्तित्व बहुत प्रेरणादायक है, वे ऊर्जावान और बुद्धिमान दोनो हैं. इस काम के लिए जिस चीज़ की सबसे अधिक ज़रूरत है उसकी उनमें कोई कमी नहीं है, वह है अमरीका के लिए प्यार."

 उनका व्यक्तित्व बहुत प्रेरणादायक है, वे ऊर्जावान और बुद्धिमान दोनो हैं. इस काम के लिए जिस चीज़ की सबसे अधिक ज़रूरत है उसकी उनमें कोई कमी नहीं है, वह है अमरीका के लिए प्यार
कोंडोलिज़ा राइस

ओबामा ने कहा कि रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स अपने पद पर बने रहेंगे जिनकी नियुक्ति रिपब्लिकन राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने की थी.

जनरल जेम्स जोंस को नेशनल सिक्युरिटी एडवाइज़र बनाया गया है, वे नैटो के शीर्ष कमांडर रह चुके हैं, वे बुश प्रशासन में मध्य पूर्व सलाहकार रह चुके हैं.

एरिज़ोना की गवर्नर जेनेट नैपोलिटानो को होमलैंड सिक्युरिटी का मंत्री बनाया गया है जो अमरीका में काफ़ी शक्तिशाली पद माना जाता है.

बारक ओबामाउम्मीदों का बोझ..
ओबामा के सामने आर्थिक संकट के साथ जनता की उम्मीदों का बोझ भी है.
व्हाइट हाउसओबामा की टीम में
ओबामा ने सलाहकारों की अपनी टीम में सोनल शाह को भी शामिल किया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
अर्थव्यवस्था पर ओबामा चिंतित
07 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
टीम चुनने में जुटे हैं ओबामा
06 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
'अमरीका में बदलाव आ गया है...'
05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>