|
हिलेरी क्लिंटन विदेश मंत्री होंगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति पद के लिए प्रतिद्वंद्वी रहीं हिलेरी क्लिंटन को विदेश मंत्री नियुक्त किया है. कई सप्ताह से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि हिलेरी को वे विदेश मंत्री का पद दे सकते हैं और हिलेरी ने भी कहा था कि अगर उन्हें विदेश मंत्री बनाया गया तो वे पूरी लगन से काम करेंगी. डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की दावेदार रहीं हिलेरी को ओबामा से हार माननी पड़ी थी. ओबामा ने अपने गृहनगर शिकागो में राष्ट्रीय सुरक्षा विभाग के महत्वपूर्ण पदों पर आसीन होने वाले कुछ लोगों के नामों की घोषणा की. ओबामा ने कहा कि "अमरीकी नेतृत्व के लिए 21वीं सदी की कड़ी चुनौतियों से दो-चार होने का समय आ गया है और इन चुनौतियों में छिपे अवसरों का लाभ उठाने का भी". हिलेरी क्लिंटन की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा, "वे एक कद्दावर अमरीकी नेता हैं और मेरा उनमें पूरा विश्वास है. पूरी दुनिया में उनका सम्मान है और वे अमरीकी हितों की काबिल रक्षक होंगी." हिलेरी को विदेश मंत्री बनाए जाने के सवाल पर ऐसी चर्चा चल पड़ी थी कि उनके पति बिल क्लिंटन के आर्थिक हितों और विदेश मंत्री के दायित्वों के बीच टकराव हो सकता है. बिल क्लिंटन ने एक चैरिटी संस्था बनाई है और वे दुनिया भर में ऊँची फ़ीस लेकर भाषण देने जाते हैं, इस समस्या के समाधान के लिए बिल क्लिंटन अपने सभी दानदाताओं की सूची जारी करने को तैयार हो गए हैं. साथ ही वे भविष्य के अपने कार्यक्रमों की सूची, अपनी आय के साधनों का विवरण और अन्य कई जानकारियाँ संबद्ध अधिकारियों को देने को तैयार हो गए हैं. इस घोषणा के बाद हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि वे इस पद पर "पूरे जी-जान से काम करेंगी." अन्य नियुक्तियाँ मौजूदा विदेश मंत्री कॉन्डोलिज़ा राइस ने उनकी तारीफ़ करते हुए कहा कि "उनका व्यक्तित्व बहुत प्रेरणादायक है, वे ऊर्जावान और बुद्धिमान दोनो हैं. इस काम के लिए जिस चीज़ की सबसे अधिक ज़रूरत है उसकी उनमें कोई कमी नहीं है, वह है अमरीका के लिए प्यार." ओबामा ने कहा कि रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स अपने पद पर बने रहेंगे जिनकी नियुक्ति रिपब्लिकन राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने की थी. जनरल जेम्स जोंस को नेशनल सिक्युरिटी एडवाइज़र बनाया गया है, वे नैटो के शीर्ष कमांडर रह चुके हैं, वे बुश प्रशासन में मध्य पूर्व सलाहकार रह चुके हैं. एरिज़ोना की गवर्नर जेनेट नैपोलिटानो को होमलैंड सिक्युरिटी का मंत्री बनाया गया है जो अमरीका में काफ़ी शक्तिशाली पद माना जाता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'दुनिया पर अमरीकी दबदबा ख़तरे में'21 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना मैक्केन के साथ 'काम करेंगे' ओबामा18 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा-बुश की व्हाइट हाउस में मुलाक़ात11 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना अर्थव्यवस्था पर ओबामा चिंतित07 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना टीम चुनने में जुटे हैं ओबामा06 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना 'अमरीका में बदलाव आ गया है...'05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना दुनियाभर के नेताओं ने स्वागत किया 05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा पहले अश्वेत अमरीकी राष्ट्रपति होंगे05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||