|
ओबामा-बुश की व्हाइट हाउस में मुलाक़ात | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ पहली बार व्हाइट हाउस पहुँचे जहाँ राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के साथ उनकी मुलाक़ात हुई. ओबामा अगले साल जनवरी में जॉर्ज बुश से राष्ट्रपति का कार्यभार ग्रहण करेंगे. वर्तमान राष्ट्रपति और निर्वाचित राष्ट्रपति ने हाथ मिलाया जिसके बाद बुश उन्हें ओवल ऑफिस में ले गए. दोनों नेताओं के सहयोगियों का कहना है कि बातचीत एक घंटे चली और ये मित्रतापूर्ण और सकारात्मक रही. हालांकि ओबामा ने संकेत दिया था कि वो राष्ट्रपति बुश की विवादास्पद नीतियों को बदलेंगे. ओबामा बुश की नीतियों के धुर विरोधी रहे हैं लेकिन मुलाक़ात से पहले दोनों नेता कोशिश कर रहे थे कि सत्ता का हस्तांतरण बिल्कुल आराम से हो और कटुता न दिखे. ओबामा के प्रवक्ता स्टीफ़ेनी कटर का कहना था कि ओबामा ने सत्ता के सहज स्थानांतरण के लिए जॉर्ज बुश का आभार व्यक्त किया. दोनों के बीच वर्तमान वित्तीय संकट, अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ युद्ध पर बातचीत हुई. एक ओर बुश और ओबामा राजनीति पर बात कर रहे थे वहीं लॉरा बुश ने मिशेल ओबामा को राष्ट्रपति भवन की सैर कराई क्योंकि अगले कुछ महीनों में ये ज़िम्मेदारी मिशेल ओबामा को ही निभानी है. ग्वांतानामो बे दूसरी ओर ग्वांतानामो बे के मामले में अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा की नीति अब धीरे धीरे साफ़ हो रही है और लग रहा है कि वो इस पर बुश की नीति के विपरीत कोई क़दम उठा सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ओबामा के सलाहकार एक ऐसी योजना को अमली जामा पहनाने में लगे हैं जिसके तहत ग्वांतानामो बे में हिरासत में रखे गए कुछ लोगों को रिहा किया जाएगा. इतना ही नहीं हिरासत केंद्र में रखे गए अधिकतर क़ैदियों को अमरीकी जेलों में रखने और अदालतों में इनका मामला चलाने की बात भी कही जा रही है. उल्लेखनीय है कि 11 सितंबर के हमलों के बाद अमरीका ने दुनिया भर में कई लोगों को गिरफ़्तार किया और उन्हें ग्वांतानामो बे में रखा है. इन लोगों के ख़िलाफ़ दुनिया की किसी अदालत में न तो मामला दर्ज़ हुआ और न ही इनके ख़िलाफ़ कहीं कोई सुनवाई हुई है. |
इससे जुड़ी ख़बरें ओबामा भी पुराने अमरीकी ढर्रे परः ईरान08 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना बर्लुस्कोनी की टिप्पणी से फिर विवाद08 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा की सलाहकार टीम में सोनल शाह07 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा से अगले हफ़्ते मिलेंगे बुश06 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ईरान ने अमरीका को बधाई दी06 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना कीनिया में अब कई 'ओबामा' पैदा हुए06 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना टीम चुनने में जुटे हैं ओबामा06 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||