|
ओबामा भी पुराने अमरीकी ढर्रे परः ईरान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान ने अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से ईरान के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर अमरीका की आलोचना की है. ईरान का कहना है कि बराक ओबामा की ताज़ा प्रतिक्रिया से साबित होता है कि वो भी अमरीका के अबतक के ग़लत रवैये का ही अनुसरण कर रहे हैं. इस नए विवाद की शुरुआत हुई शनिवार को बराक ओबामा की ईरान के बधाई संदेश पर प्रतिक्रिया से. ईरान ने बराक ओबामा को अमरीका का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई देकर दुनियाभर को हैरान कर दिया था. पिछले लगभग तीन दशकों में यह पहली बार था जब ईरान की ओर से अमरीका को बधाई या सकारात्मक शब्द सुनने को मिले. नया विवाद दुनियाभर में इसे अमरीका और ईरान के बीच बातचीत की संभावना पैदा होने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा था. पर निर्वाचित अमरीकी राष्ट्रपति ने शनिवार को जब जीत के बाद पहली प्रेस वार्ता की और कहा कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम कतई स्वीकार्य नहीं है तो स्थिति बदल गई. ईरान ने बराक के इस बयान को अब आड़े हाथों लिया है और ईरान इसकी आलोचना कर रहा है. ईरानी संसद के स्पीकर अली लारीजानी ने बराक के भाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बराक का बयान भी पिछले अमरीकी बयानों की तरह है. उन्होंने कहा कि अगर बदलाव लाना है तो नीतिगत स्तर पर लाना होगा, सतही तौर पर नहीं. | इससे जुड़ी ख़बरें अर्थव्यवस्था पर ओबामा चिंतित07 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ईरान ने अमरीका को बधाई दी06 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना 'अमरीका में बदलाव आ गया है...'05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना क्या अमरीका की छवि बदलेगी?05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना दुनिया भर से बधाई, कीनिया में जश्न05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||