BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 06 नवंबर, 2008 को 23:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओबामा से अगले हफ़्ते मिलेंगे बुश
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने व्हाइट हाउस के कर्मचारियों को संबोधित भी किया
अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि वो नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा से अगले सप्ताह मुलाक़ात करने वाले हैं.

बुश ने बताया कि इस मुलाक़ात के दौरान दोनों नेताओं के बीच वैश्विक आर्थिक संकट और इराक़ में संघर्ष जैसे मुद्दों पर बातचीत होनी है.

व्हाइट हाउस में एक भाषण देते हुए जॉर्ज बुश ने बराक ओबामा को उनके राष्ट्रपति पद के लिए चुने जाने की बधाई दी.

साथ ही कहा कि 20 जनवरी को सत्ता की बागडोर उनके हाथ में सौंपने से पहले वो इस बात की पूरी कोशिश करेंगे कि सत्ता सौंपने के काम में किसी तरह की अड़चन न आए.

राष्ट्रपति बुश व्हाइट हाउस के कर्मचारियों और कार्यालय में काम करनेवाले लोगों को संबोधित कर रहे थे.

नई शुरुआत

बुधवार को अमरीका में राष्ट्रपति पद के चुनाव की मतगणना के बाद डेमोक्रेट पार्टी के बराक ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी के जॉन मैक्केन को हरा दिया है.

इस तरह बराक अमरीका के नए राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं. हालांकि उन्हें राष्ट्रपति पद की गद्दी और ज़िम्मेदारियाँ 20 जनवरी को दी जाएंगी.

उधर अमरीका से मिल रही ख़बरों के मुताबिक इलिनॉय के सीनेटर रैम इमैनुएल का 'चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़' बनना तय हो चुका है.

अहमदीनेजाद
ईरान ने भी बराक के राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है

डेमोक्रेट पार्टी के लिए पैसा जुटाने में अहम भूमिका निभाते रहे इमैनुएल पहले राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के सलाहकार भी रह चुके हैं.

इमैनुएल की कुछ रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य आलोचना भी करते रहे हैं. उनपर कड़े स्वभाव का और पक्षपाती होने का आरोप लगाया जा चुका है.

ईरान की भी बधाई

उधर दुनियाभर से बधाई बटोर रहे नवनिर्वाचित अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा को अब ईरान की ओर से भी बधाई संदेश भेजा गया है.

ईरान और अमरीका की अनबन जग जाहिर है और दोनों ही देश एक दूसरे के लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल करने से नहीं चूकते.

पर इसके विपरीत गुरुवार को ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद का बराक ओबामा बधाई देना एक अभूतपूर्व बात मानी जा रही है.

ईरान और अमरीका के बारे में अब तक यही देखा गया है कि वे एक दूसरे का अपमान करने से नहीं चूकते.

राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने ईरान को 'दुष्टता की धुरि' कहा था और ईरान अमरीका को सबसे 'बड़ा शैतान' कहता आया है.

ईरानी राष्ट्रपति ने अपने संदेश में अमरीका से कहा है कि वह अपनी नीतियाँ बदले, युद्ध की बात करना छोड़े और सम्मान और आशा बहाल करने के उपाय करें.

बराक ओबामाकिनका समर्थन रहा..
ओबामा की जीत में युवाओं, अफ़्रीकी अमरीकियों और नए वोटरों का योगदान रहा.
एक 'परफ़ेक्ट' अभियान
ओबामा की जीत के पीछे उनका संगठित चुनाव अभियान रहा है.
जॉन मैक्केन'हार मेरी, आपकी नहीं..'
रिपब्लिकन जॉन मैक्केन ने हार मानते हुए बराक ओबामा को बधाई दी.
इससे जुड़ी ख़बरें
टीम चुनने में जुटे हैं ओबामा
06 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
ईरान ने अमरीका को बधाई दी
06 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
'अमरीका में बदलाव आ गया है...'
05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
क्या अमरीका की छवि बदलेगी?
05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>