|
ओबामा की सलाहकार टीम में सोनल शाह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद बराक ओबामा अमरीकी प्रशासन को चलाने के लिए अपनी नई टीम बनाने में जुट गए हैं. उनके सलाहकारों की टीम में भारतीय मूल की अमरीकी सोनल शाह को शामिल किया गया है. समाचार एजेंसियों के मुताबिक 40 वर्षीय सोनल शाह प्रशासन चलाने के लिए क़ाबिल लोगों के नाम की सिफ़ारिश करेंगी. सोनल शाह इंटरनेट की चर्चित कंपनी गूगल से जुड़ी हुई हैं. इससे पूर्व वे वित्तीय कंपनी गोल्डमैन सैक्स में उप निदेशक रही हैं. वे अमरीकी आर्थिक मंत्रालय को भी अपनी सेवाएँ दे चुकी हैं. सोनल शाह के पिता 70 के दशक में भारत के गुजरात से अमरीका चले गए थे. उधर भारतीय मूल की प्रीता बंसल को अमरीका के सॉलीसिटर जनरल के पद का दावेदार माना जा रहा है. उत्तर प्रदेश के रूड़की ज़िले में पैदा हुईं प्रीता बसंल पेशे से वकील हैं. चुनाव के दौरान ओबामा को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार, इमिग्रेशन और वैदेशिक मामलों पर सलाह देने के अलावा प्रीता भारतीय समुदाय में उनकी पैठ बढ़ाने में जुटी हुई थी. बराक ओबामा जनवरी 2009 में अमरीकी राष्ट्रपति का पद भार ग्रहण करेंगे. इससे पहले उन्हें विभिन्न पदों के लिए नियु्क्तियाँ करनी हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'अमरीका में बदलाव आ गया है...'05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा से अगले हफ़्ते मिलेंगे बुश06 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना अमरीकी चुनाव में अग्रणी भारतीय चेहरे04 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना अंतिम दौर में तेज़ हुआ अभियान01 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||