BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 18 नवंबर, 2008 को 02:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मैक्केन के साथ 'काम करेंगे' ओबामा
ओबामा और मैक्केन
मैक्केन सीनेट में ओबामा के लिए मददगार साबित हो सकते हैं
अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा और चुनावों में उनके प्रतिद्वंद्वी रहे रिपब्लिकन जॉन मैक्केन ने कहा है कि सुधारों का नया युग शुरु करने के लिए साथ काम करेंगे.

हाल ही में कड़वाहट भरा चुनाव लड़ने के बाद हुई मुलाक़ात के बाद दोनों नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि वित्तीय संकट जैसे गंभीर चुनौतियों से निपटने के लिए दोनों पार्टियाँ साझा रुप से काम करेंगी.

संवाददाताओं का कहना है कि हालांकि इस बैठक से ओबामा ने यह संकेत देने की कोशिश की है कि वे रिपब्लिकन पार्टी के साथ काम करना चाहते हैं लेकिन यह प्रतीकात्मक है.

उनका कहना है कि इसकी संभावना नहीं है कि ओबामा अपनी सरकार में मैक्केन को कोई पद देंगे.

वैसे तो बराक ओबामा ने कहा है कि वे रिपब्लिकनों को अपने मंत्रिमंडल में जगह देंगे लेकिन इसका मतलब जॉन मैक्केन से तो कतई नहीं है.

मैक्केन की भूमिका

दोनों नेताओं की मुलाक़ात शिकागो में बराक ओबामा के कार्यालय में हुई.

इस मुलाक़ात के बाद जारी संयुक्त बयान में दोनों नेताओं ने कहा है कि उनकी बातचीत में 'चुनौतियों से निपटने के लिए नए युग की शुरुआत' के लिए बातचीत सफल रही.

इस बयान में कहा गया है, "उम्मीद है कि आने वाले दिनों और महीनों में हम वित्तीय संकट से निपटने, वित्तीय ऊर्जा की नई अर्थव्यवस्था खड़ी करने और देश की सुरक्षा के लिए साथ काम करेंगे."

बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि जलवायु परिवर्तन और आप्रवासी मुद्दे पर मैक्केन का जो रुख़ रहा है उसके चलते डेमोक्रेट सरकार में उनकी भूमिका अहम रहेगी.

उनका कहना है कि यदि ओबामा को अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं को संसद से मंज़ूरी दिलवाने के लिए जॉन मैक्केन का प्रभाव अहम होगा.

हिलेरीविदेश मंत्री हिलेरी...?
मीडिया के अनुसार ओबामा ने हिलेरी के समक्ष विदेश मंत्री बनने की पेशकश रखी.
व्हाइट हाउसओबामा की टीम में
ओबामा ने सलाहकारों की अपनी टीम में सोनल शाह को भी शामिल किया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
टीम चुनने में जुटे हैं ओबामा
06 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
'अमरीका में बदलाव आ गया है...'
05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
अमरीका में नफ़रत की राजनीति
30 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>