|
मैक्केन के साथ 'काम करेंगे' ओबामा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा और चुनावों में उनके प्रतिद्वंद्वी रहे रिपब्लिकन जॉन मैक्केन ने कहा है कि सुधारों का नया युग शुरु करने के लिए साथ काम करेंगे. हाल ही में कड़वाहट भरा चुनाव लड़ने के बाद हुई मुलाक़ात के बाद दोनों नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि वित्तीय संकट जैसे गंभीर चुनौतियों से निपटने के लिए दोनों पार्टियाँ साझा रुप से काम करेंगी. संवाददाताओं का कहना है कि हालांकि इस बैठक से ओबामा ने यह संकेत देने की कोशिश की है कि वे रिपब्लिकन पार्टी के साथ काम करना चाहते हैं लेकिन यह प्रतीकात्मक है. उनका कहना है कि इसकी संभावना नहीं है कि ओबामा अपनी सरकार में मैक्केन को कोई पद देंगे. वैसे तो बराक ओबामा ने कहा है कि वे रिपब्लिकनों को अपने मंत्रिमंडल में जगह देंगे लेकिन इसका मतलब जॉन मैक्केन से तो कतई नहीं है. मैक्केन की भूमिका दोनों नेताओं की मुलाक़ात शिकागो में बराक ओबामा के कार्यालय में हुई. इस मुलाक़ात के बाद जारी संयुक्त बयान में दोनों नेताओं ने कहा है कि उनकी बातचीत में 'चुनौतियों से निपटने के लिए नए युग की शुरुआत' के लिए बातचीत सफल रही. इस बयान में कहा गया है, "उम्मीद है कि आने वाले दिनों और महीनों में हम वित्तीय संकट से निपटने, वित्तीय ऊर्जा की नई अर्थव्यवस्था खड़ी करने और देश की सुरक्षा के लिए साथ काम करेंगे." बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि जलवायु परिवर्तन और आप्रवासी मुद्दे पर मैक्केन का जो रुख़ रहा है उसके चलते डेमोक्रेट सरकार में उनकी भूमिका अहम रहेगी. उनका कहना है कि यदि ओबामा को अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं को संसद से मंज़ूरी दिलवाने के लिए जॉन मैक्केन का प्रभाव अहम होगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें ओबामा-बुश की व्हाइट हाउस में मुलाक़ात11 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना टीम चुनने में जुटे हैं ओबामा06 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना 'अमरीका में बदलाव आ गया है...'05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा की जीत ज़ोरदार अभियान का नतीजा05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना यह हार मेरी है, आपकी नहीं: मैक्केन05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना अमरीका में नफ़रत की राजनीति30 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||