|
हिलेरी बनेंगीं ओबामा की विदेश मंत्री? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी मीडिया का कहना है कि अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हिलेरी क्लिंटन से विदेश मंत्री का पद संभालने की पेशकश की है. इस बात को लेकर अटकलें तेज़ हैं कि हिलेरी क्लिंटन ओबामा प्रशासन का सबसे महत्वपूर्ण पद स्वीकार कर सकती हैं. हालांकि हिलेरी क्लिंटन ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है और बराक ओबामा की टीम ने रिपोर्टों की पुष्टि नहीं की है. बराक ओबामा के सहायकों का कहना है कि वे सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी रहे रिपब्लिकन जॉन मैक्केन से चर्चा करने जा रहे हैं कि दोनों मिलकर किस तरह से काम कर सकते हैं. कड़वाहट के बाद थोड़े ही समय पहले राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवारी को लेकर बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन एक लंबी और कड़वाहट भरा चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन पार्टी के भीतर बराक ओबामा की जीत के बाद हिलेरी क्लिंटन ने राष्ट्रपति पद के प्रचार के दौरान हिलेरी क्लिंटन ने उनका खुला समर्थन किया था. इस बीच ख़बरें आईं कि गुरुवार को बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन की मुलाक़ात हुई थी. न्यूयॉर्क में शुक्रवार को हिलेरी क्लिंटन ने इन ख़बरों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि वे विदेश मंत्री का पद स्वीकार करने जा रही हैं. उन्होंने कहा, "मैं नवनिर्वाचित राष्ट्रपति की नई टीम के बारे में कोई अटकल नहीं लगाना चाहती और इस बारे में कोई भी सवाल उनकी टीम से ही पूछा जाना चाहिए." लेकिन कई डेमोक्रेट नेताओं ने इस संभावना का स्वागत किया है. अभी यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन आठ साल तक अमरीका की प्रथम महिला रह चुकीं हिलेरी क्लिंटन क्या यह पद स्वीकार करना चाहेंगीं. |
इससे जुड़ी ख़बरें ओबामा-बुश की व्हाइट हाउस में मुलाक़ात11 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना अर्थव्यवस्था पर ओबामा चिंतित07 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना टीम चुनने में जुटे हैं ओबामा06 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना 'अमरीका में बदलाव आ गया है...'05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना दुनियाभर के नेताओं ने स्वागत किया 05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा पहले अश्वेत अमरीकी राष्ट्रपति होंगे05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||