|
ओसामा के कथित सहयोगी को उम्र क़ैद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्यूबा के ग्वांतानामो बे में एक सैन्य न्यायाधिकरण की जूरी ने एक व्यक्ति को ओसामा बिन लादेन का सहयोग देने का दोषी पाते हुए उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई है. ये व्यक्ति अली हम्ज़ा अल-बाहलूल है और इसके ख़िलाफ़ साज़िश रचने, 'आतंकवाद' के समर्थन में सामग्री उपलब्ध कराने जैसे इलाज़ाम लगे थे. यमन मूल के 39 वर्षीय अली पर अल-क़ायदा के प्रचार के लिए वीडियो बनाने का आरोप भी लगा था. 'विरोध जारी रखेंगे' हालाँकि इस मामले में फ़ैसला शुक्रवार को हुआ था, लेकिन उसे हाल में ही सार्वजनिक किया गया है. फ़िलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि अली अपनी सज़ा के दौरान कहाँ रहेंगे. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, जब अली को सज़ा सुनाई गई तब उन्होंने माना कि वे अल-क़ायदा के सदस्य हैं. उन्होंने सैन्य अदालत से कहा, "हम उस सरकार का विरोध जारी रखेंगे जिसके हाथ में अमरीका की सत्ता है. पूरी पृथ्वी पर हम ही हैं जो तुम्हारे ख़िलाफ़ हैं. जो भी कहता है कि ये (ग्यारह सितंबर 2001 के) हमले बिना किसी कारण के हुए, वह मूर्ख है. आपने हमारे ख़िलाफ़ जंग शुरु की है." ये दूसरा ऐसा मुकदमा है जिसमें फ़ैसला सुनाया गया है. इससे पहले इसी साल अगस्त में ओसामा के एक सहयोगी-ड्राइवर रहे सलीम हमादान को 'आतंकवाद' में सहयोग के आरोप में साढ़े पाँच साल जेल की सज़ा सुनाई गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें बिन लादेन का पूर्व ड्राइवर दोषी06 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना तीन ब्रितानी ग्वांतनामो बे से रिहा19 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना 'ग्वांतानामो बे शिविर बंद तो कर दें पर...'21 मई, 2008 | पहला पन्ना ग्वांतानामो पर बुश प्रशासन को झटका12 जून, 2008 | पहला पन्ना अमरीकी पूछताछ नीति की आलोचना18 जून, 2008 | पहला पन्ना ग्वांतानामो के बंदी को अदालत से राहत23 जून, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||