|
बिन लादेन का पूर्व ड्राइवर दोषी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्यूबा के ग्वांतानामो बे में एक सैन्य जूरी ने ओसामा बिन लादेन के ड्राइवर रहे सलीम हमादान को आतंकवाद का दोषी ठहराया है. क्यूबा स्थित इस अमरीकी जेल में किसी पूर्ण युद्धापराध न्यायाधिकरण का यह पहला फ़ैसला है. अभियोग पक्ष ने कहा कि सलीम ने 9/11 के हमलों के मामले में एक अहम भूमिका अदा की जबकि सफ़ाई पक्ष के वकीलों का कहना था कि वह कम वेतन पाने वाले एक कर्मचारी मात्र थे. ज्यूरी ने तीन दिन में लगभग आठ घंटे इस मामले की चर्चा की. सैन्य अधिकारियों की ज्यूरी ने हमादान को आतंकवाद के समर्थन के आठ में से पाँच आरोपों का दोषी पाया लेकिन साज़िश के दो अन्य, अधिक गंभीर आरोपों से बरी कर दिया. अमरीका ने निष्पक्ष माना व्हाइट हाउस ने इस फ़ैसले को निष्पक्ष बताया है और ऐसे ही अन्य न्यायाधिकरण स्थापित करने की ज़रूरत बताई है. जब फ़ैसला सुनाया जाने लगा तो हमादान शुरू में उदासीन नज़र आए लेकिन मुक़दमे के दौरान मौजूद बीबीसी के किम घटास का कहना है कि फिर लगा कि वह रो पड़े हैं. लगभग 40 वर्षीय हमादान को नंवबर 2001 में अफ़ग़ानिस्तान में पकड़ा गया था और जब सज़ा सुनाए जाने का समय आएगा तो उनको आजीवन कारावास की सज़ा भी हो सकती है. अपील के बाद हमारे संवाददाता का कहना है कि यदि इस मामले में अपील होती है तो यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा सकता है. हमादान ने 1997 से 2001 तक 200 डॉलर महीने के वेतन पर अफ़ग़ानिस्तान में ओसामा के लिए काम करना स्वीकार किया है लेकिन उनका कहना है कि वह काम पैसे की ख़ातिर करते थे, अमरीका के साथ जंग के लिए नहीं. वॉशिंगटन में बीबीसी संवाददाता ऐडम ब्रुक्स का कहना है कि इस बात की पूरी संभावना है कि अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश इस पहले पूर्ण मुक़दमे के इस फ़ैसले को इस बात के प्रमाण के तौर पर पेश करेंगे कि ग्वांतानामो बे व्यवस्था वास्तव में कारगर है. | इससे जुड़ी ख़बरें तीन ब्रितानी ग्वांतनामो बे से रिहा19 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना 'ग्वांतानामो बे शिविर बंद तो कर दें पर...'21 मई, 2008 | पहला पन्ना ग्वांतानामो पर बुश प्रशासन को झटका12 जून, 2008 | पहला पन्ना अमरीकी पूछताछ नीति की आलोचना18 जून, 2008 | पहला पन्ना ग्वांतानामो के बंदी को अदालत से राहत23 जून, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||