BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 17 जनवरी, 2009 को 20:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओबामा ने की ऐतिहासिक रेल यात्रा
ओबामा परिवार ट्रेन में सवार होने के लिए जाता हुआ
ओबामा ने वही रास्ता और तरीक़ा चुना है जो अब्राहम लिंकन ने चुना था
अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन के पदचिन्हों पर चलते हुए फ़िलाडेल्फ़िया से वॉशिंगटन तक की रेल यात्रा की है.

शनिवार को लगभग सुबह लगभग 11 बजे बराक ओबामा और उनका परिवार राजधानी वॉशिंगटन तक की 220 किलोमीटर यात्रा के लिए रवाना हुआ.

शाम क़रीब साढ़े छह बजे यह ट्रेन वॉशिंगटन पहुँची.

यह वही रास्ता है जिससे डेढ़ सौ साल पहले (वर्ष 1861 में) राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन राष्ट्रपति पद की शपथ लेने राजधानी पहुँचे थे.

बराक ओबामा की ट्रेन धीरे-धीरे कई शहरों से गुज़रती रही जहाँ उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.

कुछ जगह उन्होंने सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया.

ओबामा को मंगलवार, 20 जनवरी को शपथ लेना है.

अपनी यात्रा शुरु करने से पहले बराक ओबामा ने कहा कि अपनी वॉशिंगटन यात्रा में वे अपने साथ आम अमरीकियों की उम्मीद अपने साथ ले जा रहे हैं.

उन्होंने कहा, "हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि अमरीका में हम जो परिवर्तन लाना चाहते थे वो चुनाव के साथ ख़त्म नहीं हो गया, बल्कि यह एक शुरुआत है."

ओबामा ने कहा, "आइए हम अपने ही समय में एक बेहतर दुनिया बनाएँ."

ऐतिहासिक यात्रा

यह यात्रा फ़िलाडेल्फ़िया से शुरु हुई.

अब्राहम लिंकन
लिंकन के रास्तों का अनुसरण करके ओबामा ने एक बड़ा प्रतीकात्मक संदेश दिया है

अस्सी बरस पुरानी इस ट्रेन में सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए थे और इसमें मीडियाकर्मियों की भी भारी भीड़ थी.

यह ट्रेन एक तरह से रेंगती हुई क्लेमाउंट और डेलवेयर से गुज़री जिससे कि राष्ट्रपति लोगों की शुभकामनाएँ स्वीकार कर सकें.

ट्रेन विलमिंगटन में रुकी जहाँ नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जो बाइडन को साथ लिया गया.

संयोगवश गुरुवार को भावी प्रथम महिला मिशेल ओबामा का जन्मदिन था और वहाँ उन्हें जन्मदिन की मुबारक़बाद दी गई.

इसके अलावा ट्रेन को बाल्टिमोर और मैरीलैंड शहरों में भी रुकी जहाँ ओबामा ने लोगों से मुलाक़ात की.

शनिवार की शाम क़रीब साढ़े छह बजे यह ट्रेन वॉशिंगटन के यूनियन रेलवे स्टेशन पहुँची जहाँ से वो जगह थोड़ी ही दूर है जहाँ मंगलवार को बराक ओबामा शपथ लेंगे.

इस शपथग्रहण समारोह के लिए भव्य तैयारियाँ की गई हैं.

इससे पहले रविवार को ओबामा कई समारोहों में हिस्सा लेंगे जिसमें उनका औपचारिक स्वागत भी शामिल होगा.

सोमवार को मार्टिन लूथर किंग दिवस है. इस दिन ओबामा और जो बाइडन का परिवार कई समारोहों में शामिल होगा.

बराक ओबामा की नई कारओबामा की सवारी
ओबामा की नई कार इतनी आधुनिक कि जेम्म बॉंड की गाड़ी भी फीकी लगे.
ओबामाओबामा का लंच
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति एक रेस्तरां में आम लोगों के बीच लंच करने पहुंच गए.
बराक ओबामाक्या फ़र्क पड़ेगा?
क्या ओबामा की लोकप्रियता का असर अमरीकी विदेश नीति पर पड़ेगा.
बराक ओबामाक्या ओबामा काले हैं?
बराक ओबामा राष्ट्रपति तो बनेंगे लेकिन उनकी नस्ल पर विवाद अब भी जारी है.
एक 'परफ़ेक्ट' अभियान
ओबामा की जीत के पीछे उनका संगठित चुनाव अभियान रहा है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'अल क़ायदा और लादेन बड़ा ख़तरा'
15 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना
लोगों के साथ ओबामा का लंच
11 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना
मिनट में बिके समारोह के टिकट
10 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना
'अमरीका में बदलाव आ गया है...'
05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>