|
ओबामा ने की ऐतिहासिक रेल यात्रा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन के पदचिन्हों पर चलते हुए फ़िलाडेल्फ़िया से वॉशिंगटन तक की रेल यात्रा की है. शनिवार को लगभग सुबह लगभग 11 बजे बराक ओबामा और उनका परिवार राजधानी वॉशिंगटन तक की 220 किलोमीटर यात्रा के लिए रवाना हुआ. शाम क़रीब साढ़े छह बजे यह ट्रेन वॉशिंगटन पहुँची. यह वही रास्ता है जिससे डेढ़ सौ साल पहले (वर्ष 1861 में) राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन राष्ट्रपति पद की शपथ लेने राजधानी पहुँचे थे. बराक ओबामा की ट्रेन धीरे-धीरे कई शहरों से गुज़रती रही जहाँ उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. कुछ जगह उन्होंने सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया. ओबामा को मंगलवार, 20 जनवरी को शपथ लेना है. अपनी यात्रा शुरु करने से पहले बराक ओबामा ने कहा कि अपनी वॉशिंगटन यात्रा में वे अपने साथ आम अमरीकियों की उम्मीद अपने साथ ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा, "हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि अमरीका में हम जो परिवर्तन लाना चाहते थे वो चुनाव के साथ ख़त्म नहीं हो गया, बल्कि यह एक शुरुआत है." ओबामा ने कहा, "आइए हम अपने ही समय में एक बेहतर दुनिया बनाएँ." ऐतिहासिक यात्रा यह यात्रा फ़िलाडेल्फ़िया से शुरु हुई.
अस्सी बरस पुरानी इस ट्रेन में सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए थे और इसमें मीडियाकर्मियों की भी भारी भीड़ थी. यह ट्रेन एक तरह से रेंगती हुई क्लेमाउंट और डेलवेयर से गुज़री जिससे कि राष्ट्रपति लोगों की शुभकामनाएँ स्वीकार कर सकें. ट्रेन विलमिंगटन में रुकी जहाँ नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जो बाइडन को साथ लिया गया. संयोगवश गुरुवार को भावी प्रथम महिला मिशेल ओबामा का जन्मदिन था और वहाँ उन्हें जन्मदिन की मुबारक़बाद दी गई. इसके अलावा ट्रेन को बाल्टिमोर और मैरीलैंड शहरों में भी रुकी जहाँ ओबामा ने लोगों से मुलाक़ात की. शनिवार की शाम क़रीब साढ़े छह बजे यह ट्रेन वॉशिंगटन के यूनियन रेलवे स्टेशन पहुँची जहाँ से वो जगह थोड़ी ही दूर है जहाँ मंगलवार को बराक ओबामा शपथ लेंगे. इस शपथग्रहण समारोह के लिए भव्य तैयारियाँ की गई हैं. इससे पहले रविवार को ओबामा कई समारोहों में हिस्सा लेंगे जिसमें उनका औपचारिक स्वागत भी शामिल होगा. सोमवार को मार्टिन लूथर किंग दिवस है. इस दिन ओबामा और जो बाइडन का परिवार कई समारोहों में शामिल होगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'अल क़ायदा और लादेन बड़ा ख़तरा'15 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना 'आतंकवादी हमलों से सचेत रहें ओबामा'12 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना मध्य पूर्व पर तुरंत सक्रिय होंगे ओबामा11 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना लोगों के साथ ओबामा का लंच11 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना मिनट में बिके समारोह के टिकट 10 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा की लोकप्रियता और विदेश नीति24 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना 'अमरीका में बदलाव आ गया है...'05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||