|
'अल क़ायदा और लादेन बड़ा ख़तरा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अल क़ायदा और ओसामा बिन लादेन अमरीका की सुरक्षा के लिए ''सबसे बड़ा ख़तरा'' है. ओबामा का बयान ऐसे समय में आया है जब अंतरराष्ट्रीय चरमपंथी लादेन का एक नया ऑडियो टेप मिला है जिसमें उन्होंने ग़ज़ा मामले में जिहाद का आह्वान किया और साथ ही अमरीकी राष्ट्रपति को भी चेतावनी दी है. इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि अमरीकी ख़ुफ़िया विभाग कर चुका है. ऑडियो आने के बाद अमरीकी टेलीविज़न चैनल सीबीएस न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में ओबामा ने कहा, ''अमरीकी सुरक्षा के सबसे बड़ा ख़तरा बिन लादेन और अल क़ायदा हैं. हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि अल क़ायदा के लिए कोई सुरक्षित जगह न बचे जहां से वो अमेरिका पर हमला कर सकें.'' ओबामा ने बड़े ही सुलझे हुए जवाब देते हुए कहा कि लादेन को मिल रही सुविधाओं और आधारभूत ढांचे को तोड़ने की ज़रुरत है. उनका कहना था, ''बिन लादेन ज़िंदा रहें या नहीं इससे फ़र्क नहीं पड़ता. जिंदा रहकर भी अगर वो अमरीका के ख़िलाफ कुछ न कर सकें तो ये हमारी जीत होगी.'' बिन लादेन के ताज़ा टेप में 22 मिनट की रिकार्डिंग है जिसमें उन्होंने कहा है कि पश्चिमी हितों के ख़िलाफ़ उनके जिहाद में नए अमरीकी राष्ट्रपति को नई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. लादेन ने अपने टेप में ग़ज़ा का भी ज़िक्र किया है और कहा है कि यहूदियों के ख़िलाफ़ जिहाद चलते रहना चाहिए. अपने टेप में लादेन कहते हैं, ''यह हमारा कर्तव्य है कि लोगों से आह्वान करें कि वो यहूदियों के ख़िलाफ़ जिहाद में शामिल हों क्योंकि ये अल्लाह के प्रति उनका काम होगा.'' पिछले आठ महीनों में लादेन का यह पहला टेप है और टेप के आने के बाद निर्वाचित राष्ट्रपति ओबामा के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा तैयारियां और पुख़्ता कर दी गई हैं. अमरीकी राष्ट्रपति 20 जनवरी को शपथ ले रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'सवाल आपके, जवाब ज़वाहिरी के'03 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना फ़लस्तीनियों की आज़ादी का आहवान16 मई, 2008 | पहला पन्ना ओसामा के बेटे को नहीं मिली शरण04 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना दर-दर भटक रहे हैं ओसामा के बेटे09 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ओसामा पाकिस्तान में: सीआईए14 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना 'ओसामा के ड्राइवर यमन जाएँगे'25 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ओसामा के ड्राइवर को यमन भेजा26 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||