|
दर-दर भटक रहे हैं ओसामा के बेटे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मिस्र ने ओसामा बिन लादेन के बेटे उमर और उनकी ब्रितानी पत्नी को देश में आने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. स्पेन ने भी उन्हें राजनीतिक शरण देने से इनकार कर दिया था. काहिरा हवाई अड्डे से उमर और उनकी पत्नी को क़तर भेज दिया गया और अब वे दोहा पहुँच चुके हैं. 27 वर्षीय उमर बिन लादेन सऊदी अरब के नागरिक हैं. उमर बिन लादेन का कहना था कि मध्य पूर्व के देशों में उनकी और उनकी पत्नी की ज़िंदगी ख़तरे में है क्योंकि उन्होंने चरमपंथी संगठन अल क़ायदा की आलोचना की है. उन्होंने इसी आधार पर स्पेन में भी राजनीतिक शरण की मांग की थी. उमर पहले भी कह चुके हैं कि वे अपने पिता ओसामा बिन लादेन के विचारों से सहमत नहीं हैं और पिछले आठ वर्षों से उनकी मुलाक़ात भी नहीं हुई है. स्पेन की सरकार ने कुछ दिन पहले ही उमर की राजनीतिक शरण की अपील को ख़ारिज कर दिया था. इसके बाद ही दोनों मिस्र रवाना हुए थे. ख़तरा उमर बिन लादेन की पत्नी ज़ैना अल सबाह बिन लादेन ने फ़ोन पर समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "स्पेन की सरकार ने कहा था कि उमर मिस्र में सुरक्षित रहेंगे. लेकिन जब हम मिस्र पहुँचे तो हमें काहिरा हवाई अड्डे से भी वापस भेज दिया गया." ओसामा बिन लादेन के 19 बच्चों में से एक उमर ने बुधवार को स्पेन सरकार के राजनीतिक शरण न देने के फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की थी. लेकिन स्पेन सरकार का ये कहना था कि उनकी सुरक्षा को कोई ख़तरा नहीं है. स्पेन में रहते उमर और ज़ैना ने एक बयान में कहा था- हम दुनिया के देशों से अपील करते हैं कि कोई तो देश हमें शांति से रहने की जगह दे. उमर बिन लादेन ने वर्ष 2007 में ब्रितानी महिला जेन फ़ेलिक्स ब्राउन से शादी की थी. उमर का कहना है कि वर्ष 2000 के बाद से उन्होंने अपने पिता यानी ओसामा बिन लादेन से बात नहीं की है. उस समय उन्होंने अपने पिता की सहमति से अफ़ग़ानिस्तान में ट्रेनिंग कैंप छोड़ने का फ़ैसला किया था. इस साल अप्रैल में ब्रिटेन में रहने का उमर का आवेदन नामंज़ूर कर हो गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें ओसामा के कथित सहयोगी को उम्र क़ैद04 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ओसामा के बेटे को नहीं मिली शरण04 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना फ़लस्तीनियों की आज़ादी का आहवान16 मई, 2008 | पहला पन्ना ओसामा बिन लादेन स्वस्थ हैं: ज़वाहिरी03 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना 'सवाल आपके, जवाब ज़वाहिरी के'03 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना 'ओसामा' का दो दिनों में दूसरा संदेश21 मार्च, 2008 | पहला पन्ना 'ओसामा' की यूरोपीय संघ को चेतावनी20 मार्च, 2008 | पहला पन्ना 'लादेन का नया टेप' जारी हुआ29 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||