BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 14 नवंबर, 2008 को 04:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओसामा पाकिस्तान में: सीआईए
ओसामा बिन लादेन
अमरीका को लगता है कि ओसामा पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े में छिपे हैं
अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए ने एक बार फिर कहा है कि अल-क़ायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े में कहीं छिपे हुए हैं.

सीआईए ने यह भी दावा किया है ओसामा बिन लादेन अल-क़ायदा के रोज़मर्रा के कामकाज से कट गए हैं.

इससे पहले भी अमरीका कहता रहा है कि ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े में छिपे हुए हैं लेकिन पाकिस्तान इसकी संभावना से इनकार करता रहा है.

अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी ने कहा है कि अल-क़ायदा अभी भी अमरीका के लिए सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है और ओसामा बिन लादेन की गिरफ़्तारी उसकी पहली प्राथमिकता है.

अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश से नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा के हस्तांतरण के बारे में सीआईए ने कहा है कि चालीस सालों में पहली बार युद्ध के समय राष्ट्रपति बदल जाएँगे.

ओसामा पाकिस्तान में

सीआईए के निदेशक माइकल हेडन ने कहा है कि हो सकता है कि ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क़बायली इलाक़े में कही छिपे हुए हों.

उन्होंने कहा कि ओसामा बिन लादेन की पूरी शक्ति अब ख़ुद को बचाने में लगी हुई है और अमरीका के लिए उनकी गिरफ़्तारी प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर है.

 ऐसा लगता है कि ओसामा उस संस्था के रोज़मर्रा के कामकाज से कटकर रह गए हैं जिसके वे प्रमुख हैं
माइकल हेडन, सीआईए प्रमुख

अटलांटिक कॉउंसिल में दिए गए अपने भाषण में माइकल हेडन ने कहा, "ऐसा लगता है कि ओसामा उस संस्था के रोज़मर्रा के कामकाज से कटकर रह गए हैं जिसके वे प्रमुख हैं."

उनका कहना था, "वे ख़ुद को बचाने में बहुत ताक़त लगा रहे हैं और इसमें बहुत सुरक्षा भी लगी हुई है."

लेकिन उन्होंने चेतावनी दी है कि अल-क़ायदा अफ़्रीका और मध्यपूर्व में फैल रहा है.

सीआईए का मानना है कि फ़िलीपीन्स, इराक़, सऊदी अरब और इंडोनेशिया में अल-क़ायदा की गतिविधियों में कमी लाने के लिए ऊपाय किए जा चुके हैं.

हालांकि सीआईए के इस दावे को इराक़ी नागरिक नकार चुके हैं कि इराक़ में अल-क़ायदा की हार हो रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
पाक सेना ने 'एक हज़ार चरमपंथी मारे'
26 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
अल क़ायदा का नया टेप जारी
10 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
'केंद्र बदल रहा है अल क़ायदा'
21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
'पाक-अफ़ग़ान सीमा पर कार्रवाई'
01 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
अल-क़ायदा नेता अल-मसारी की 'मौत'
10 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
वरिष्ठ अल क़ायदा नेता की मौत
31 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>