BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 31 जनवरी, 2008 को 19:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वरिष्ठ अल क़ायदा नेता की मौत
अबू लइथ अल-लिबी
अबू लइथ अल-लिबी अल क़ायदा के वरिष्ठतम कमांडरों में से एक थे
अफ़ग़ानिस्तान से ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि चरमपंथी संगठन अल क़ायदा के एक वरिष्ठ नेता अबू लइथ अल-लिबी की मौत हो गई है.

इस बात की जानकारी सबसे पहले एक इस्लामिक वेबसाइट पर प्रकाशित की गई कि अबू लइथ अल-लिबी की मौत हो गई है.

हालांकि इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि इस अल क़ायदा नेता की मौत कब और किस तरह हुई.

उधर आतंकवाद निरोधक अभियान के वरिष्ठ अधिकारियों ने बीबीसी को बताया है कि वे भी इस बात से सहमत हैं कि अल क़ायदा नेता मारे गए हैं.

अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसियाँ भी इस तथ्य की पुष्टि करने में लगी हुई है कि इस सप्ताह अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर हुए हमलों में अल क़ायदा नेता की मौत हो गई है.

अल क़ायदा नेता लिबी अपने संगठन में काफ़ी प्रभावी माने जाते रहे हैं और संगठन के कई वीडियो में नज़र आते रहे हैं.

अल क़ायदा को नुकसान

बताया जाता है कि लिबी अफ़ग़ानिस्तान में अल क़ायदा के वरिष्ठतम कमांडरों में से एक थे.

ऐसी भी ख़बरें हैं कि अल लिबी अफ़ग़ानिस्तान की सीमा के पार पाकिस्तान के वज़ीरिस्तान प्रांत में भी सक्रिय रहे हैं.

माना जा रहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में हुए कई आत्मघाती हमलों के पीछे अल लिबी ज़िम्मेदार था. यह भी कहा जा रहा है कि अल क़ायदा का एक प्रशिक्षण शिविर भी अल लिबी के ज़िम्मे था.

बीबीसी संवाददाता के मुताबिक अल क़ायदा पिछले वर्षों में इस बात को साबित करता रहा है कि व्यक्तिगत रूप से होने वाली ऐसी क्षतियों से उसकी हिंसक गतिविधियों पर कम ही असर पड़ा है.

अधिकतर जानकार मानते हैं कि इस बात की संभावना कम ही है कि इस वरिष्ठ कमांडर के मारे जाने से अल क़ायदा की चरमपंथी कार्रवाइयों में किसी तरह की कमी आएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
मुशर्रफ़ के ख़िलाफ़ जेहाद का ऐलान
20 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
ज़वाहिरी ने अमरीका की खिल्ली उड़ाई
30 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>