|
'केंद्र बदल रहा है अल क़ायदा' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अल-क़ायदा संभवत अपना केंद्र इराक़ से हटाकर अफ़ग़ानिस्तान में बनाने पर विचार कर रहा है. यह बात इराक़ में अमरीकी सेना के कमांडर ने कही है. एसोसिएटेड प्रेस समाचार एजेंसी से साक्षात्कार में जनरल डेविड पेट्रीयस ने कहा कि इस बात के सबूत मिले हैं कि विदेशी लड़ाकों को इराक़ से हटाकर कहीं और भेजा गया है. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इस बात के पुख्ता संकेत नहीं हैं कि यह गुट इराक़ में युद्ध अब पूरी तरह बंद कर देगा. अल क़ायदा का उदय अफ़ग़ानिस्तान में ही हुआ था. वह तालेबान शासन का समर्थक था. अमरीका के नेतृत्व वाली सेना ने 2001 में तालेबानियों को सत्ता से हटा दिया था. मध्य पूर्व में जब इराक़ विवादों का केंद्र बन गया तो अल क़ायदा के नेताओं ने अपना ध्यान वहाँ युद्ध करने में लगा दिया. अमरीका की चिंता जनरल डेविड पेट्रीयस ने कहा, "लगता है कि अल क़ायदा इराक में युद्ध के मामले पर कुछ सोच रहा है." लेकिन उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "वह इराक़ को छोड़ने वाले नहीं हैं. वे ऐसा ज़रूर कर सकते हैं कि इराक आने वाले अपने कुछ संसाधनों को पाकिस्तान या अफ़ग़ानिस्तान भेजना शुरू कर दें." उन्होंने कहा कि इस बात के संकेत मिले हैं कि इराक़ में युद्ध करने के लिए रखे गए अल कायदा के कुछ विदेशी लड़ाकों को अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान की सीमा पर स्थित अनियंत्रित क्षेत्रों में भेज दिया गया है. अमरीका अक्सर पाकिस्तान सीमा से चरमपंथियों के आते रहने पर चिंता व्यक्त करता रहता है. अमरीका के रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने पिछले दिनों कहा था कि वे सीमा से चरमपंथियों के आने-जाने को रोकने के लिए उपाय निकालने पर विचार कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें मुशर्रफ़ के ख़िलाफ़ जेहाद का ऐलान20 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस विदेशी चरमपंथियों की पहचान का प्रयास19 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस अल क़ायदा का संदिग्ध सदस्य गिरफ़्तार03 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस अल क़ायदा का तंत्र छिन्न-भिन्न: मुशर्रफ़24 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में अमरीका का प्रचार अभियान20 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस 'अल-क़ायदा की साज़िश नाकाम की गई'21 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस 'अल क़ायदा नेतृत्व की जानकारी मिली'16 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस अल क़ायदा के ख़िलाफ़ नया अभियान26 मार्च, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||