|
मध्य पूर्व पर तुरंत सक्रिय होंगे ओबामा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि पद संभालने के तुरंत बाद वे मध्य पूर्व में गतिरोध समाप्त कराने की कोशिश करेंगे. अमरीकी टेलीविज़न एबीसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि फ़लस्तीनियों और इसराइली लोगों की मौत से उनका दिल टूट गया है. इस कारण वे इस पर तुरंत काम करने को प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि पद संभालने के बाद उनकी प्राथमिकताओं में ईरान भी शामिल होगा. बराक ओबामा 20 जनवरी को राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. एबीसी के साथ इंटरव्यू में ओबामा ने कहा कि ईरान का मुद्दा अमरीका की बड़ी चुनौती है. उन्होंने चेतावनी दी कि ईरान के परमाणु हथियार हासिल करने से मध्य पूर्व में परमाणु हथियारों की होड़ शुरू हो जाएगी. चिंतित ओबामा ने कहा कि लेबनान के हिज़्बुल्लाह को ईरान की ओर से मिल रहे समर्थन पर तो वे चिंतित ही हैं साथ ही उन्हें ईरान के परमाणु संवर्धन कार्यक्रम पर भी चिंता है. ओबामा ने कहा, "ईरान हमारी सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है. जैसा कि मैंने अपने प्रचार के दौरान कहा था, ईरान हमास और हिज़्बुल्ला के माध्यम से आतंकवाद बढ़ा रहा है. साथ ही वह परमाणु हथियार हासिल करने की कोशिश भी कर रहा है." उन्होंने कहा कि वे मध्य पूर्व की स्थिति से निपटने के लिए एक विशेष दल बनाने की योजना बना रहे हैं. इंटरव्यू के दौरान ओबामा ने ग्वांतानामो बे जेल को बंद करने का अपना वादा दोहराया लेकिन स्पष्ट किया कि शायद ये उनके कार्यकाल के पहले 100 दिनों में संभव न हो. | इससे जुड़ी ख़बरें अभियान तय लक्ष्य के करीब: ओल्मर्ट11 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना चेतावनी के बाद गज़ा पर हमले11 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना गज़ा में हमले तेज़ करने की चेतावनी10 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा पर इसराइली बमबारी जारी10 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना शांति की कोशिशें नाकाम, हमले जारी10 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा में युद्धविराम का प्रस्ताव पारित09 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव के बावजूद हमले जारी09 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा की टीम में एक और भारतीय!08 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||