BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 10 जनवरी, 2009 को 02:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ग़ज़ा पर इसराइली बमबारी जारी
बान की मून
इसराइल ने कहा संयुक्त राष्ट्र 'प्रस्ताव लागू नहीं किया जा सकता'
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने ग़ज़ा पर सुरक्षा परिषद की संघर्षविराम की अपील के बावजूद वहाँ जारी इसराइली बमबारी पर निराशा जताई है.

लेकिन संयुक्त राष्ट्र ने ये घोषणा भी की है कि इसराइल से ग़ज़ा में उसके कर्मचारियों की सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद वह ग़ज़ा में राहत सामग्री पहुँचाने के काम जल्द से जल्द दोबारा शुरु करेगा.

ग़ज़ा में पिछले लगभग दो हफ़्ते से इसराइली हवाई हमले जारी हैं. इसराइल का आरोप है कि ग़ज़ा से इसराइल में रॉकेट हमले होने के कारण वह ये कार्रवाई कर रहा है.

कुछ हफ़्ते पहले ग़ज़ा के बारे में इसराइल-हमास संघर्षविराम ख़त्म हो गया था और हमास ने ये कहते हुए उसे आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था कि 'इसराइल ने अपने वादे पूरे नहीं किए.'

हमास ने प्रस्ताव ठुकराया

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के दफ़्तर ने कहा कि उन्होंने इसराइली प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट से फ़ोन पर बात कर उन्हें अपने विचारों से अवगत कराया है.

लेकिन इसराइली प्रधानमंत्री ओल्मर्ट ने ग़ज़ा में संघर्षविराम के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के बारे में कहा है कि ये 'प्रस्ताव लागू नहीं किया जा सकता.'

बान की मून ने सुरक्षा परिषद प्रस्ताव के बावजूद जारी इसराइली बमबारी पर निराशा जताई

उधर इस्लामी संगठन हमास ने भी प्रस्ताव को ठुकरा दिया है और कहा है कि उससे इस प्रस्ताव के बारे में चर्चा ही नहीं की गई.

हमास ने ग़ज़ा से इसराइल पर रॉकेट हमले जारी रखे हैं. लेकिन हमास ने अब संघर्षविराम पर बातचीत के लिए एक प्रतिनिधिमंडल को मिस्र भेजा है.

इसराइली सैनिकों पर गंभीर आरोप

संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने कहा है कि संगठन को आश्वासन दिया गया है कि उसके कर्मचारियों और इमारतों को ग़ज़ा में निशाना नहीं बनाया जाएगा.

संयुक्त राष्ट्र ने राहत सामग्री का वितरण उस समय रोक दिया था जब गुरुवार को इसराइली बमबारी में उसका एक ड्राइवर मारा गया.

दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकारों की उच्चायुक्त नावी पिल्लेय ने रेड्रक्रॉस की मदद घायल बच्चों तक न पहुँचने देने के आरोपों की जाँच का अनुरोध किया है.

आरोप है कि इसराइल सैनिकों ने इस मदद में रुकावट पैदा की थी. पिल्लेय का आरोप था कि ऐसा प्रतीत होता है कि ये घटना युद्धापराध जैसी है.

इसराइल ने कहा है वह इन आरोपों को ख़ासी गंभीरता से ले रहा है और इनकी पूरी जाँच होगी.

विश्व 2008विश्व 2008 पर नज़र
वर्ष 2008 में विश्व भर की बड़ी घटनाओं पर एक नज़र बीबीसी के साथ.
बुशज़ैदी की सुनवाई टली
बुश पर जूता फेंकनेवाले पत्रकार के मामले की सुनवाई टली.
ग्वांतानामो बेग्वांतानामो होगी बंद..
अमरीका में ग्वांतानामो जेल को बंद करने की योजना तैयार हो रही है.
इराक़ में प्रदर्शनजूते चलाने वाले के लिए
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश पर जूते चलाने वाले पत्रकार के पक्ष में प्रदर्शन.
संयुक्त राष्ट्र मानवधिकार साठ साल पूरे हुए
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार घोषणापत्र के साठ साल पूरे होने पर एक नज़र.
इससे जुड़ी ख़बरें
बुश ने हमास को दोषी ठहराया
03 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>