|
ग़ज़ा पर इसराइली बमबारी जारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने ग़ज़ा पर सुरक्षा परिषद की संघर्षविराम की अपील के बावजूद वहाँ जारी इसराइली बमबारी पर निराशा जताई है. लेकिन संयुक्त राष्ट्र ने ये घोषणा भी की है कि इसराइल से ग़ज़ा में उसके कर्मचारियों की सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद वह ग़ज़ा में राहत सामग्री पहुँचाने के काम जल्द से जल्द दोबारा शुरु करेगा. ग़ज़ा में पिछले लगभग दो हफ़्ते से इसराइली हवाई हमले जारी हैं. इसराइल का आरोप है कि ग़ज़ा से इसराइल में रॉकेट हमले होने के कारण वह ये कार्रवाई कर रहा है. कुछ हफ़्ते पहले ग़ज़ा के बारे में इसराइल-हमास संघर्षविराम ख़त्म हो गया था और हमास ने ये कहते हुए उसे आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था कि 'इसराइल ने अपने वादे पूरे नहीं किए.' हमास ने प्रस्ताव ठुकराया संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के दफ़्तर ने कहा कि उन्होंने इसराइली प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट से फ़ोन पर बात कर उन्हें अपने विचारों से अवगत कराया है. लेकिन इसराइली प्रधानमंत्री ओल्मर्ट ने ग़ज़ा में संघर्षविराम के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के बारे में कहा है कि ये 'प्रस्ताव लागू नहीं किया जा सकता.'
उधर इस्लामी संगठन हमास ने भी प्रस्ताव को ठुकरा दिया है और कहा है कि उससे इस प्रस्ताव के बारे में चर्चा ही नहीं की गई. हमास ने ग़ज़ा से इसराइल पर रॉकेट हमले जारी रखे हैं. लेकिन हमास ने अब संघर्षविराम पर बातचीत के लिए एक प्रतिनिधिमंडल को मिस्र भेजा है. इसराइली सैनिकों पर गंभीर आरोप संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने कहा है कि संगठन को आश्वासन दिया गया है कि उसके कर्मचारियों और इमारतों को ग़ज़ा में निशाना नहीं बनाया जाएगा. संयुक्त राष्ट्र ने राहत सामग्री का वितरण उस समय रोक दिया था जब गुरुवार को इसराइली बमबारी में उसका एक ड्राइवर मारा गया. दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकारों की उच्चायुक्त नावी पिल्लेय ने रेड्रक्रॉस की मदद घायल बच्चों तक न पहुँचने देने के आरोपों की जाँच का अनुरोध किया है. आरोप है कि इसराइल सैनिकों ने इस मदद में रुकावट पैदा की थी. पिल्लेय का आरोप था कि ऐसा प्रतीत होता है कि ये घटना युद्धापराध जैसी है. इसराइल ने कहा है वह इन आरोपों को ख़ासी गंभीरता से ले रहा है और इनकी पूरी जाँच होगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें संयुक्त राष्ट्र ने ग़ज़ा में सहायता कार्य रोका08 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना इसराइल: कुछ घंटों के लिए अभियान रोका07 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा में युद्धविराम की कोशिशें तेज़07 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना गज़ा में स्कूलों पर मिसाइल हमला06 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा में लड़ाई तेज़, कूटनीतिक प्रयास भी06 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा अभियान रोका नहीं जाएगा: इसराइल05 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा में घुसी इसराइली सेना, ज़मीनी लड़ाई शुरू04 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना बुश ने हमास को दोषी ठहराया03 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||