|
ग़ज़ा में युद्धविराम की कोशिशें तेज़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने इसराइल और हमास दोनों की आलोचना करते हुए अविलंब युद्धविराम घोषित करने का आह्वान किया है. इस बीच इसराइल ने थोड़ी नरमी बरतते हुए गज़ा पट्टी के एक इलाक़े को खोलने की घोषणा की है ताकि मानवीय सहायता सामग्री प्रभावित लोगों तक पहुँचाई जा सके. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इसराइलों हमलों से उपजी स्थिति पर चर्चा हो रही है. बैठक को संबोधित करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने गज़ा में बमबारी के लिए इसराइल की आलोचना की. इसके साथ ही उन्होंने इसराइली सीमा में रॉकेट दागने के लिए हमास की भी आलोचना की. अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने मिस्र और फ़्रांस की ओर से तैयार युद्धविराम योजना का समर्थन किया है. फ़्रांसीसी विदेश मंत्री बर्नार्ड काउचनर ने सुरक्षा परिषद को बताया कि इस योजना से सभी पक्षों को साथ लाने और गज़ा में लड़ाई ख़त्म करने में मदद मिलेगी. स्कूल पर हमला फ़लस्तीनी चिकित्सा मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक पिछले 11 दिनों से जारी इसराइली हमलों में 595 लोग मारे जा चुके हैं जिनमें 195 बच्चे हैं.
इस बीच गज़ा में संयुक्त राष्ट्र की ओर से चलाए जा रहे एक स्कूल पर इसराइली मिसाइल हमले में कम से कम 40 लोग मारे गए हैं. जबालिया शरणार्थी शिविर के अल फ़कुरा स्कूल पर हुए इस हमले में कई बच्चों के मारे जाने की आशंका है. स्कूल में बड़ी संख्या में लोगों ने शरण ली थी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मिसाइल सीधे स्कूल की इमारत पर जाकर गिरी जिसके भीतर सैकड़ों लोगों ने शरण ले रखी थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें गज़ा में स्कूलों पर मिसाइल हमला06 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा में घुसी इसराइली सेना, ज़मीनी लड़ाई शुरू04 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना बुश ने हमास को दोषी ठहराया03 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना इसराइली सेना गज़ा पट्टी में घुसी03 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना इसराइल ने तेज़ किए गज़ा पर हमले03 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा: हमास की रोष दिवस की अपील 02 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा: सुरक्षा परिषद में मतदान नहीं, बमबारी जारी01 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना हमास के वरिष्ठ नेता मारे गए01 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||