|
ग़ज़ा: हमास की रोष दिवस की अपील | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग़ज़ा पर इसराइल के हमले के छठे दिन के बाद फ़लस्तीनी संगठन हमास ने फ़लस्तीनियों से अपील की है कि वे 'मौत और तबाही' के विरोध में शुक्रवार को रोष दिवस के रूप में मनाएँ. पिछले दिनों इसराइल और हमास के बीच ग़ज़ा संबंधी संघर्षविराम ख़त्म होने और हमास के इसे आगे न बढ़ाने के बाद से इसराइल ने ग़ज़ा में लगातार हवाई हमले किए हैं और दूसरी ओर फ़लस्तीनी ग़ज़ा से रॉकेट हमले कर रहे हैं. अस्पतालों के अनुसार इसराइली हमलों में 400 से ज़्यादा फ़लस्तीनी मारे गए हैं जबकि फ़लस्तीनी रॉकेट हमलों में चार इसराइली मारे गए हैं. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में संघर्षविराम संबंधी प्रस्ताव के मसौदे पर सहमति नहीं बन पाई और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की अपील के बावजूद इसराइल ने हवाई हमले नहीं रोके हैं. शुक्रवार को हमास के एक वरिष्ठ नेता नज़ार रयान की ऐसे ही हमलों में मौत हो गई. नज़ार रयान इसराइल के घोर विरोधी थे और इसराइल के ख़िलाफ़ आत्मघाती हमलों की अपील करते थे. सेना की तैनाती
हमास की ताज़ा अपील के जवाब में इसराइल ने अपनी सुरक्षा और कड़ी कर दी है. इसराइली पुलिसकर्मी पूरे पूर्वी येरुशलम में तैनात कर दिए गए हैं और पश्चिमी तट से सभी फ़लस्तीनियों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है. इसराइल ने कहा है कि उसका सैन्य अभियान फ़लस्तीनी रॉकेट हमलों के जवाब में था और वह योजना के मुताबिक चल रहा है. इसराइल सैनिक और टैंक ग़ज़ा की सीमा पर तैनात हैं और कई फ़लस्तीनी परिवारों को उस इलाक़े के हटने पर मजबूर होना पड़ा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें इसराइल ने कहा युद्धविराम नहीं होगा31 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना गज़ा में इसराइली हमले चौथे दिन जारी30 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना ग़ज़ा पट्टी पर इसरायली हमले जारी29 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना इसराइल की हमले जारी रखने की धमकी28 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना गज़ा पर इसराइली हवाई हमले27 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना इसराइली हमलों में दो सौ से ज़्यादा मरे27 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना इसराइली हमले में 200 लोग मारे गए27 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना क्रिसमस पर मध्य पूर्व में शांति की अपील25 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||