BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 02 जनवरी, 2009 को 09:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ग़ज़ा: हमास की रोष दिवस की अपील
ग़ज़ा
इसराइली हमलों में 400 से ज़्यादा फ़लस्तीनी मारे गए हैं

ग़ज़ा पर इसराइल के हमले के छठे दिन के बाद फ़लस्तीनी संगठन हमास ने फ़लस्तीनियों से अपील की है कि वे 'मौत और तबाही' के विरोध में शुक्रवार को रोष दिवस के रूप में मनाएँ.

पिछले दिनों इसराइल और हमास के बीच ग़ज़ा संबंधी संघर्षविराम ख़त्म होने और हमास के इसे आगे न बढ़ाने के बाद से इसराइल ने ग़ज़ा में लगातार हवाई हमले किए हैं और दूसरी ओर फ़लस्तीनी ग़ज़ा से रॉकेट हमले कर रहे हैं.

अस्पतालों के अनुसार इसराइली हमलों में 400 से ज़्यादा फ़लस्तीनी मारे गए हैं जबकि फ़लस्तीनी रॉकेट हमलों में चार इसराइली मारे गए हैं.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में संघर्षविराम संबंधी प्रस्ताव के मसौदे पर सहमति नहीं बन पाई और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की अपील के बावजूद इसराइल ने हवाई हमले नहीं रोके हैं.

शुक्रवार को हमास के एक वरिष्ठ नेता नज़ार रयान की ऐसे ही हमलों में मौत हो गई. नज़ार रयान इसराइल के घोर विरोधी थे और इसराइल के ख़िलाफ़ आत्मघाती हमलों की अपील करते थे.

सेना की तैनाती

इसराइल के कट्टर विरोधी थे नज़ार रयान

हमास की ताज़ा अपील के जवाब में इसराइल ने अपनी सुरक्षा और कड़ी कर दी है.

इसराइली पुलिसकर्मी पूरे पूर्वी येरुशलम में तैनात कर दिए गए हैं और पश्चिमी तट से सभी फ़लस्तीनियों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है.

इसराइल ने कहा है कि उसका सैन्य अभियान फ़लस्तीनी रॉकेट हमलों के जवाब में था और वह योजना के मुताबिक चल रहा है.

इसराइल सैनिक और टैंक ग़ज़ा की सीमा पर तैनात हैं और कई फ़लस्तीनी परिवारों को उस इलाक़े के हटने पर मजबूर होना पड़ा है.

ग़ज़ा पर इसराइली हमलेइसराइल के विकल्प
ग़ज़ा से सेनाएँ हटाने के बाद क्या इसराइल कोई बड़ा हमला करेगा?
टीवीहमास का टीवी चैनल
फ़लस्तीनी गुट हमास ने ग़ज़ा में अपना टेलीविज़न चैनल शुरु किया है.
पालतु जानवरहमें भी साथ ले लो..
ग़ज़ा में कई संस्थाएँ उन जानवरों को ढूँढ रही हैं जिन्हें लोग पीछे छोड़ गए हैं.
ग़ज़ाशेरॉन की ग़ज़ा योजना
अरियल शेरॉन की ग़ज़ा योजना के बारे मे कुछ ज़रूरी जानकारियाँ.
ग़ज़ा से यहूदी बस्तियाँ हटाई गई हैंग़ज़ा के बाद राह किधर?
ग़ज़ा पट्टी से यहूदी बस्तियाँ हटाने के बाद राह किधर जाएगी. पेश है एक विश्लेषण.
इससे जुड़ी ख़बरें
ग़ज़ा पट्टी पर इसरायली हमले जारी
29 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना
इसराइल की हमले जारी रखने की धमकी
28 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना
गज़ा पर इसराइली हवाई हमले
27 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना
इसराइली हमले में 200 लोग मारे गए
27 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>