BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 28 दिसंबर, 2008 को 20:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इसराइल की हमले जारी रखने की धमकी
इसराइली हमले
इसराइली विमानों ने ग़ज़ा के फ़लस्तीनी इलाकों को दूसरे दिन भी निशाना बनाया

इसराइल का कहना है कि उसका ग़ज़ा पट्टी में फ़लीस्तीनी चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अभियान जारी रहेगा. दूसरे दिन भी इसराइल ने फ़लस्तीनी इलाक़ों पर हमले जारी रखे.

फ़लस्तीनियों के अनुसार शनिवार के हमले में लगभग 300 लोग मारे गए हैं और अस्पतालों में घायलों की बड़ी संख्या होने के कारण उपचार में मुश्किलें पेश आ रही हैं.

इधर इसराइल की विदेश मंत्री जिपी लिवनी का कहना है कि अभी तक का अभियान सफल रहा है.

उनका कहना था कि इसराइल ने ग़ज़ा की वास्तविकताओं को बदलने का दृढ़ संकल्प लिया है और वह फ़लस्तीनी रॉकेट हमलों से इसराइली नागरिकों को स्थाई रूप से मुक्त कराना चाहता है.

इसराइल के रविवार के हमलों में ग़ज़ा में एक सुरक्षा परिसर, एक मस्जिद और एक सुरंग को निशाना बनाया गया.

इस सुरंग के रास्ते ग़ज़ा के फ़लस्तीनी मिस्र से चोरी छुपे सामान लाते थे. इधर फ़लस्तीनी लोगों के समर्थन में दुनिया के कई शहरों में प्रदर्शन हुए हैं.

मिस्र में प्रदर्शनकारी अपनी सरकार से इसराइल के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई के पोस्टर लिए हुए थे.

कूटनीति तेज़

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय कूटनीति तेज़ हो गई है. यूरोपीय संघ ने तुरंत हिंसा रोकने की अपील जारी की है.

अस्पताल का दृश्य
ग़ज़ा के अस्पताल घायलों से भरे हुए हैं

दूसरी ओर अमरीका ने कहा है कि इसराइल वो सभी उपाय करे जो उसके नागरिकों की सुरक्षा के लिए सही है.

इस बीच इसराइली एहुद बराक ने कहा है कि अगर चरमपंथी संगठन हमास की ओर इसराइली सीमा में रॉकेट हमले बंद नहीं हुए तो उनका देश गज़ा की सीमा में ज़मीनी लड़ाई शुरु कर सकता है.

हमास के नेता इस्माइल हानिया ने इसराइल पर 'जनसंहार' का आरोप लगाया है. उनका कहना था, 'चारों ओर ख़ून ही ख़ून दिखाई दे रहा है.'

लेकिन बराक ने हमास को 'आतंकवादी सत्ता' बताते हुए कहा कि वह इसराइल पर लगातार हमले कर रहा है.

इसराइली हमले की गंभीरता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें एफ़-16 युद्धक विमानों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

अब तक ऐसे 60 विमानों से ग़ज़ा के विभिन्न इलाक़ों में बम गिराए गए हैं. हालाँकि इसराइल ने कहा है कि वह मानवीय संकट पैदा नहीं होने देगा.

ग़ज़ा पर इसराइली हमलेइसराइल के विकल्प
ग़ज़ा से सेनाएँ हटाने के बाद क्या इसराइल कोई बड़ा हमला करेगा?
इसराइल के साठ सालइसराइल के 60 साल
इसराइल के जन्म की 60वीं वर्षगाँठ पर कई सवालों के जवाब अब भी नहीं मिले.
ओसामा बिन लादेन'ओसामा का टेप'
ओसामा के कथित टेप में फ़लस्तीनियों की आज़ादी का आहवान.
फ़ाईल फ़ोटोइरान पर हमला!
इस्राइल ने इरान के परमाणु संयंत्र पर बड़े सैन्य हमले का युद्धाभ्यास किया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
इसराइल ने ज़मीनी लड़ाई की धमकी दी
28 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना
संघर्षविराम ख़त्म हुआ: हमास
19 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>