|
इसराइल की हमले जारी रखने की धमकी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल का कहना है कि उसका ग़ज़ा पट्टी में फ़लीस्तीनी चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अभियान जारी रहेगा. दूसरे दिन भी इसराइल ने फ़लस्तीनी इलाक़ों पर हमले जारी रखे. फ़लस्तीनियों के अनुसार शनिवार के हमले में लगभग 300 लोग मारे गए हैं और अस्पतालों में घायलों की बड़ी संख्या होने के कारण उपचार में मुश्किलें पेश आ रही हैं. इधर इसराइल की विदेश मंत्री जिपी लिवनी का कहना है कि अभी तक का अभियान सफल रहा है. उनका कहना था कि इसराइल ने ग़ज़ा की वास्तविकताओं को बदलने का दृढ़ संकल्प लिया है और वह फ़लस्तीनी रॉकेट हमलों से इसराइली नागरिकों को स्थाई रूप से मुक्त कराना चाहता है. इसराइल के रविवार के हमलों में ग़ज़ा में एक सुरक्षा परिसर, एक मस्जिद और एक सुरंग को निशाना बनाया गया. इस सुरंग के रास्ते ग़ज़ा के फ़लस्तीनी मिस्र से चोरी छुपे सामान लाते थे. इधर फ़लस्तीनी लोगों के समर्थन में दुनिया के कई शहरों में प्रदर्शन हुए हैं. मिस्र में प्रदर्शनकारी अपनी सरकार से इसराइल के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई के पोस्टर लिए हुए थे. कूटनीति तेज़ स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय कूटनीति तेज़ हो गई है. यूरोपीय संघ ने तुरंत हिंसा रोकने की अपील जारी की है.
दूसरी ओर अमरीका ने कहा है कि इसराइल वो सभी उपाय करे जो उसके नागरिकों की सुरक्षा के लिए सही है. इस बीच इसराइली एहुद बराक ने कहा है कि अगर चरमपंथी संगठन हमास की ओर इसराइली सीमा में रॉकेट हमले बंद नहीं हुए तो उनका देश गज़ा की सीमा में ज़मीनी लड़ाई शुरु कर सकता है. हमास के नेता इस्माइल हानिया ने इसराइल पर 'जनसंहार' का आरोप लगाया है. उनका कहना था, 'चारों ओर ख़ून ही ख़ून दिखाई दे रहा है.' लेकिन बराक ने हमास को 'आतंकवादी सत्ता' बताते हुए कहा कि वह इसराइल पर लगातार हमले कर रहा है. इसराइली हमले की गंभीरता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें एफ़-16 युद्धक विमानों का इस्तेमाल किया जा रहा है. अब तक ऐसे 60 विमानों से ग़ज़ा के विभिन्न इलाक़ों में बम गिराए गए हैं. हालाँकि इसराइल ने कहा है कि वह मानवीय संकट पैदा नहीं होने देगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें इसराइल ने ज़मीनी लड़ाई की धमकी दी28 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना इसराइली हमलों में दो सौ से ज़्यादा मरे27 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना संघर्षविराम ख़त्म हुआ: हमास19 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी इलाक़ों में सुधार की ज़रूरत02 मई, 2008 | पहला पन्ना ग़ज़ा के लोगों का मिस्र में जाना जारी26 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना विस्फ़ोट में चरमपंथी कमांडर की मौत16 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना गज़ा में हिंसा की संयुक्त राष्ट्र में निंदा02 मार्च, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||