|
इसराइल ने ज़मीनी लड़ाई की धमकी दी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गज़ा में जारी हवाई हमलों के बीच इसराइल ने वहाँ थलसेना भेजने की धमकी दी है. हालात की समीक्षा के लिए सुरक्षा परिषद की आपात बैठक हो रही है. हवाई हमलों में लगभग 230 लोग मारे जा चुके हैं और लगभग सात सौ लोग घायल हुए हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय कूटनीति तेज़ हो गई है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इस मामले पर बैठक होने जा रही है. वहीं अरब लीग की बठक भी मिस्र की राजधानी काहिरा में किसी समय शुरु हो सकती है. यूरोपीय संघ ने तुरंत हिंसा रोकने की अपील जारी की है. दूसरी ओर अमरीका ने कहा है कि इसराइल वो सभी उपाय करे जो उसके नागरिकों की सुरक्षा के लिए सही है. व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने हमास को 'ठग और आतंकवादी' क़रार देते हुए उसे हिंसा के लिए ज़िम्मेदार ठहराया. ज़मीनी लड़ाई की धमकी इस बीच इसराइली एहुद बराक ने कहा है कि अगर चरमपंथी संगठन हमास की ओर इसराइली सीमा में रॉकेट हमले बंद नहीं हुए तो उनका देश गज़ा की सीमा में ज़मीनी लड़ाई शुरु कर सकता है.
हमास के नेता इस्माइल हनिया ने इसराइल पर 'जनसंहार' का आरोप लगाया है. उनका कहना था, 'चारों ओर ख़ून ही ख़ून दिखाई दे रहा है.' लेकिन बराक ने हमास को 'आतंकवादी सत्ता' बताते हुए कहा कि वह इसराइल पर लगातार हमले कर रहा है. इसराइली हमले की गंभीरता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें एफ़-16 युद्धक विमानों का इस्तेमाल किया जा रहा है. अब तक ऐसे 60 विमानों से गज़ा के विभिन्न इलाक़ों में बम गिराए गए हैं. हालाँकि इसराइल ने कहा है कि वह मानवीय संकट पैदा नहीं होने देगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें ग़ज़ा के लोगों का मिस्र में जाना जारी26 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना विस्फ़ोट में चरमपंथी कमांडर की मौत16 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना गज़ा में हिंसा की संयुक्त राष्ट्र में निंदा02 मार्च, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||