|
विस्फ़ोट में चरमपंथी कमांडर की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गज़ा पट्टी में हुए भीषण धमाके में इस्लामी जेहाद के एक प्रमुख कमांडर समेत छह लोग मारे गए हैं. विस्फोट में 40 लोग घायल हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट बुरेईज शरणार्थी शिविर स्थित इस्लामी जेहाद के कमांडर अयमन अल फ़यद उर्फ़ अबु अब्दुल्ला के घर में हुआ. धमाका इतना ज़बर्दस्त था कि घर के परखच्चे उड़ गए और आस-पास के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए. इस्लामी जेहाद के एक प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि इसराइल ने हवाई हमले के ज़रिए ये कार्रवाई की है. उन्होंने इसका बदला लेने की बात कही. दूसरी ओर इसराइल का कहना है कि उसे उस इलाक़े में सैनिक कार्रवाई की जानकारी नहीं है. हमास का कहना है कि विस्फोट कैसे हुआ, इसका पता नहीं चला है. ग़ज़ा पट्टी पर तुलनात्मक रुप से उदारवादी कही जानी वाली फ़तह पार्टी का नियंत्रण था लेकिन पिछले साल हमास ने इसे अपने क़ब्ज़े में ले लिया. धमाके में अबु अब्दुल्ला के दो बच्चे भी मारे गए. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी पत्नी के अलावा तीन और बच्चों का अता-पता नहीं है. इस महीने के शुरू में इसराइली मंत्रियों ने कहा था कि ग़ज़ा में चरमपंथी नेताओं को मारने का अभियान तेज़ किया जा सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें ग़ज़ा के लोगों का मिस्र में जाना जारी26 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना मिस्र-ग़ज़ा सीमा पर नियंत्रण शुरू25 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना ग़ज़ा सीमा पर दबाव और बढ़ा24 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना इसराइल ने ग़ज़ा में नाकेबंदी नरम की22 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना ग़ज़ा शहर अंधकार में डूबा20 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना इसराइल ने ग़ज़ा चौकी बंद की18 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना 'ईरान के ख़तरे से जल्द निबटना होगा'13 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना कार्यकाल में ही हो जाएगा समझौता: बुश10 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||