|
मिस्र-ग़ज़ा सीमा पर नियंत्रण शुरू | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मिस्र के सुरक्षा बलों ने फ़लस्तीनी क्षेत्र ग़ज़ा पट्टी को जाने वाले रास्ते पर स्थित रफ़ाह चौकी से होकर फ़लस्तीनियों के आवागमन को नियंत्रित करने के लिए क़दम उठाने शुरू कर दिए हैं. इसराइल ने पिछले सप्ताह ग़ज़ा को जाने वाला रास्ता यह कहते हुए बंद कर दिया था कि ग़ज़ा क्षेत्र से रॉकेट इसराइली शहरों में दागे जा रहे हैं. इसराइली नाकेबंदी के बाद ग़ज़ा पट्टी में काफ़ी मुश्किल हालात बन गए थे, लोगों को खाद्य सामग्री की किल्लत हो गई थी और ईंधन नहीं मिलने की वजह से बिजली संयंत्र भी बंद हो गया था. इन हालात से परेशान होकर ग़ज़ा पट्टी के लोगों ने बुधवार को मिस्र की सीमा पर बनी रफ़ाह चौकी के आसपास सीमा बाड़ तोड़कर घुसना शुरू कर दिया था. पिछले दो दिनों में ग़ज़ा की तरफ़ से हज़ारों फ़लस्तीनी ज़रूरी सामान ख़रीदने के लिए रफ़ाह चौकी से होकर मिस्र में दाख़िल हो गए थे और इस हड़बड़ी में सीमा पर लगी बाड़ को भी नुक़सान पहुँचा था. शुक्रवार को मिस्र के सुरक्षा बलों ने ग़ज़ा पट्टी की तरफ़ से मिस्र की सीमा में दाख़िल होने वाले फ़लस्तीनियों को रोकना शुरू कर दिया है और सिर्फ़ उन लोगों को लौटने की इजाज़त दी जा रही है जो पिछले दो दिनों में मिस्र की सीमा में दाख़िल हो गए थे और अब ग़ज़ा लौटना चाहते हैं. इसराइली नाकेबंदी इसराइल ने मिस्र से मांग की थी कि वह ग़ज़ा क्षेत्र से आने वाले फ़लस्तीनियों को रोकने के लिए ठोस क़दम उठाए क्योंकि जो लोग मिस्र से लौटेंगे तो इस बात की बड़ी आशंका है कि वे लोग हथियार अपने साथ ले आएं.
उधर इसराइली सेनाओं ने गुरुवार की रात को सीमावर्ती इलाक़ों में हवाई हमले किए जिसमें हमास के एक वाहन को निशाना बनाया गया और इसराइली सैनिकों के अनुसार हमास के चार चरमपंथी इस हमले में मारे गए. ग़ज़ा पट्टी इलाक़े में हमास का प्रशासन है और इसराइल ने हाल के समय में ग़ज़ा की नाकेबंदी सख़्त की है. इसराइल का आरोप है कि फ़लस्तीनी चरमपंथी ग़ज़ा पट्टी इलाक़े से इसराइली शहरों पर रॉकेट दागते हैं. संयुक्त राष्ट्र ने अनुमान लगाया है कि इसराइली नाकेबंदी शुरू होने के बाद से ग़ज़ा पट्टी की लगभग 15 लाख आबादी का आधा हिस्सा बुधवार से सीमा पार कर मिस्र की सीमा में चला गया. सीमा पर मौजूद बीबीसी संवाददाता इयन पैनेल का कहना है कि रफ़ाह शहर में इतने फ़लस्तीनी इकट्ठा हो गए हैं, जैसेकि पूरा शहर ग़ज़ा वासियों ने छीन लिया हो. रफ़ाह शहर की मुख्य सड़क एक खुला बाज़ार बन गई है और उस बाज़ार में खाने-पीने की तमाम चीज़ें बिक रही हैं जिनमें ईंधन, बकरियाँ, गोश्त, सिगरेट वग़ैरा सभी शामिल हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ग़ज़ा सीमा पर दबाव और बढ़ा24 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना इसराइल ने ग़ज़ा चौकी बंद की18 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना शांति के मुद्दे पर बातचीत शुरू14 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना कार्यकाल में ही हो जाएगा समझौता: बुश10 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना इसराइली टैंक ग़ज़ा में घुसे11 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना फ़तह के बंदूकधारियों ने संसद पर धावा बोला16 जून, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||