|
कार्यकाल में ही हो जाएगा समझौता: बुश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने विश्वास जताया है कि उनका कार्यकाल पूरा होने से पहले इसराइल और फ़लस्तीनियो के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर हो जाएँगे. फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रपति बुश ने कहा कि क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए महमूद अब्बास और इसराइली प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट को कड़े निर्णय लेने होंगें. पश्चिम तट के रामल्ला शहर में जॉर्ज बुश और महमूद अब्बास के बीच गुरूवार को वार्ता हुई थी. राष्ट्रपति बुश ने कहा कि शांति क़ायम करने के लिए दोनो पक्षो पर अगर उन्हें दबाव भी डालना पड़ा तो वो इसके लिए तैयार है. वार्ता के बाद फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास ने आशा जताई थी कि फ़लस्तीनी इलाक़ो पर इसराइली क़ब्ज़ा इस साल के आख़िर तक समाप्त हो जाएगा. महमूद अब्बास ने स्पष्ट किया कि वो एक ऐसा फ़लस्तीन राष्ट्र चाहते हैं जो आधुनिक और लोकतांत्रिक हो. चुनौतीपूर्ण लक्ष्य महमूद अब्बास का कहना है कि राष्ट्रपति बुश की मध्य पूर्व यात्रा से फ़लस्तीनियो को आशा की किरण दिखाई दी है. मध्य पूर्व के दौरे पर निकले अमरीकी राष्ट्रपति ने बुधवार को इसराइली प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट से मुलाक़ात की थी. बीबीसी संवाददाता के अनुसार मध्य पूर्व शांति प्रयासो को फिर से शुरू करना इसलिए भी चुनौतीपूर्ण है क्योंकि फ़लस्तीनी क्षेत्र के अलग-अलग इलाक़ो पर दो संगठनो का क़ब्ज़ा है. पश्चिम तट महमूद अब्बास की फ़तह पार्टी के नियंत्रण में है जबकि गज़ा पट्टी पर चरमपंथी संगठन हमास का क़ब्ज़ा है. हमास को मध्य पूर्व शांति वार्ता में शामिल नही किया गया है. दोनो नेताओं के बीच बैठक के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी थी कि हज़ारो सुरक्षाकर्मियो को तैनात किया गया था और इलाक़े में अघोषित कर्फ़्यू जैसी स्थिति पैदा हो गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें जॉर्ज बुश मध्य पूर्व दौरे पर निकले09 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना सम्मेलन से पहले मतभेद बरकरार27 नवंबर, 2007 | पहला पन्ना अमरीका में होगा मध्य पूर्व सम्मेलन21 नवंबर, 2007 | पहला पन्ना 'पश्चिम और मुस्लिमों के बीच खाई बढ़ी'13 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइल-फ़लस्तीनियों में संघर्ष विराम25 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना अस्थाई राष्ट्र स्वीकार नहीं: महमूद अब्बास14 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||