BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 27 नवंबर, 2007 को 02:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सम्मेलन से पहले मतभेद बरकरार
एहुद ओल्मर्ट के साथ जॉर्ज बुश
राष्ट्रपति बुश चाहेंगे कि उनके कार्यकाल से पहले मध्य पूर्व का कोई ठोस समाधान हो
अमरीका में मध्य पूर्व पर हो रहे सम्मेलन से पहले फ़लस्तीनी वार्ताकारों का कहना है कि इसराइल के साथ किसी समझौते पर पहुंचने के लिए अभी बहुत काम बाकी है.

फ़लस्तीनी वार्ताकार अहमद कुरैई ने अमरीकी और इसराइली नेताओं के साथ एक संयुक्त बैठक के बाद कहा है कि अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है.

एनापोलिस सम्मेलन के दौरान किसी संयुक्त दस्तावेज के लिए अहमद कुरैई, अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस और इसराइली विदेश मंत्री ज़िपी लिवनी के बीच बातचीत हुई थी लेकिन इसमें कोई नतीजा नहीं निकला था.

एनापोलिस सम्मेलन का उद्देश्य इसराइली और फ़लस्तीनी पक्षों के बीच वार्ताएं फिर से शुरु करना है जिससे फ़लस्तीनी राष्ट्र की स्थापना हो सके. सम्मेलन में सीरिया औऱ सऊदी अरब समेत 40 देश और संगठन हिस्सा ले रहे हैं.

इससे पहले इसराइली प्रधानामंत्री एहुद ओलमर्ट और फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री महमूद अब्बास ने अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के साथ सोमवार को अलग अलग बैठकों के बाद उम्मीद जताई थी.

इसराइली और फ़लस्तीनी नेताओं ने कहा था कि यह सम्मेलन आने वाले दिनों में गंभीर वार्ताओं के लिए ज़मीन तैयार कर सकता है.

सम्मेलन में हिस्सा लेने आए इसराइल के प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट ने कहा था कि जिस तरह का ' अंतरराष्ट्रीय समर्थन ' मिल रहा है उससे उनकी उम्मीद बढ़ी है.

फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री महमूद अब्बास का कहना था कि वो उम्मीद करते हैं कि कम से कम इस सम्मेलन में स्थायी शांति वार्ताओं के लिए कोई समय सारणी बन सकेगी.

इन उम्मीद भरे बयानों के बाद दोनों नेताओं ने कुछ ऐसी बातें कहीं जो वार्ताओं के लिए खतरा हो सकती है.

जहां ओलमर्ट ने कहा कि कोई भी बातचीत तब तक सफल नहीं होगी जब तक गज़ा पट्टी से इसराइल में मिसाइल दागे जाने बंद नहीं होते. उधर फ़लस्तीनी राष्ट्रपति अब्बास का कहना था कि वार्ताओं में फ़लस्तीनी राष्ट्र को स्थायी बनाने के गंभीर मुद्दों पर विचार ज़रुरी है.

संवाददाताओं का कहना है कि इसराइल और फ़लस्तीनी पक्षों के बीच असफल वार्ताओं का जो इतिहास रहा है उसे देखते हुए एनापोलिस सम्मेलन से भी बहुत अधिक उम्मीद नहीं रखनी चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>