|
सम्मेलन से पहले मतभेद बरकरार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में मध्य पूर्व पर हो रहे सम्मेलन से पहले फ़लस्तीनी वार्ताकारों का कहना है कि इसराइल के साथ किसी समझौते पर पहुंचने के लिए अभी बहुत काम बाकी है. फ़लस्तीनी वार्ताकार अहमद कुरैई ने अमरीकी और इसराइली नेताओं के साथ एक संयुक्त बैठक के बाद कहा है कि अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है. एनापोलिस सम्मेलन के दौरान किसी संयुक्त दस्तावेज के लिए अहमद कुरैई, अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस और इसराइली विदेश मंत्री ज़िपी लिवनी के बीच बातचीत हुई थी लेकिन इसमें कोई नतीजा नहीं निकला था. एनापोलिस सम्मेलन का उद्देश्य इसराइली और फ़लस्तीनी पक्षों के बीच वार्ताएं फिर से शुरु करना है जिससे फ़लस्तीनी राष्ट्र की स्थापना हो सके. सम्मेलन में सीरिया औऱ सऊदी अरब समेत 40 देश और संगठन हिस्सा ले रहे हैं. इससे पहले इसराइली प्रधानामंत्री एहुद ओलमर्ट और फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री महमूद अब्बास ने अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के साथ सोमवार को अलग अलग बैठकों के बाद उम्मीद जताई थी. इसराइली और फ़लस्तीनी नेताओं ने कहा था कि यह सम्मेलन आने वाले दिनों में गंभीर वार्ताओं के लिए ज़मीन तैयार कर सकता है. सम्मेलन में हिस्सा लेने आए इसराइल के प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट ने कहा था कि जिस तरह का ' अंतरराष्ट्रीय समर्थन ' मिल रहा है उससे उनकी उम्मीद बढ़ी है. फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री महमूद अब्बास का कहना था कि वो उम्मीद करते हैं कि कम से कम इस सम्मेलन में स्थायी शांति वार्ताओं के लिए कोई समय सारणी बन सकेगी. इन उम्मीद भरे बयानों के बाद दोनों नेताओं ने कुछ ऐसी बातें कहीं जो वार्ताओं के लिए खतरा हो सकती है. जहां ओलमर्ट ने कहा कि कोई भी बातचीत तब तक सफल नहीं होगी जब तक गज़ा पट्टी से इसराइल में मिसाइल दागे जाने बंद नहीं होते. उधर फ़लस्तीनी राष्ट्रपति अब्बास का कहना था कि वार्ताओं में फ़लस्तीनी राष्ट्र को स्थायी बनाने के गंभीर मुद्दों पर विचार ज़रुरी है. संवाददाताओं का कहना है कि इसराइल और फ़लस्तीनी पक्षों के बीच असफल वार्ताओं का जो इतिहास रहा है उसे देखते हुए एनापोलिस सम्मेलन से भी बहुत अधिक उम्मीद नहीं रखनी चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें संयुक्त राष्ट्र में फ़लस्तीन के पक्ष में प्रस्ताव02 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना मध्य पूर्व की यात्रा पर कोंडोलीज़ा राइस24 मार्च, 2007 | पहला पन्ना अरब देशों से वार्ता को तैयार इसराइल01 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना ब्लेयर को शांतिदूत बनाए जाने पर चर्चा26 जून, 2007 | पहला पन्ना ब्लेयर बनाए गए मध्य-पूर्व दूत27 जून, 2007 | पहला पन्ना इसराइल, मिस्र को अरबों डॉलर की मदद31 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना मध्य पूर्व सम्मेलन की तैयारी शुरू24 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||