|
ब्लेयर को शांतिदूत बनाए जाने पर चर्चा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मध्य पूर्व के मामलों में मध्यस्थता करने वाला समूह ब्रितानी प्रधानमंत्री का पद छोड़ने जा रहे टोनी ब्लेयर को मध्य पूर्व में विशेष दूत बनाने पर चर्चा कर रहा है. गज़ा पर फ़लस्तीनी गुट हमास के नियंत्रण के बाद मध्य पूर्व के मध्यस्थ यूरोपीय संघ, रूस, अमरीका और संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि पहली बार मिल रहे हैं. ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर इस बुधवार को अपने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने वाले हैं. टोनी ब्लेयर के पद त्यागने के बाद मध्य पूर्व में उनकी विशेष भूमिका को लेकर यह समूह विचार कर रहा है. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब हमास ने कहा है कि वह प्रतिद्वंद्वी फ़लस्तीनी गुट फ़तह से चर्चा करने के लिए तैयार है. इसराइल की करवट इसके अलावा इसराइली प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट ने कहा है कि वह जेलों में बंद 250 फ़तह के सदस्यों को रिहा करने के आदेश दे रहे हैं.
प्रधानमंत्री ओल्मर्ट ने यह घोषणा मिस्र में एक सम्मेलन में की है जिसमें फ़लस्तीनी प्रशासन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास, मिस्र के राष्ट्रपति होस्नी मुबारक़ और जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला भी मौजूद थे. इस सम्मेलन का उद्देश्य फ़तह गुट के नेता और फ़लस्तीनी राष्ट्रपति अब्बास का हौसला बढ़ाना था. उल्लेखनीय है कि फ़तह के साथ हुए भीषण संघर्ष के बाद फ़तह को हटाकर हमास गुट ने गज़ा पर कब्ज़ा कर लिया था. मिस्र और सऊदी अरब लगातार महमूद अब्बास की स्थिति को मज़बूत बनाने की कोशिशों लगे हुए हैं. मध्यस्थों की मुलाक़ात मध्यस्थ प्रतिनिधि यह कोशिश कर रहे हैं कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के पद छोड़ने के बाद उन्हें इस गुट की ओर से मध्यपूर्व का दूत बनाया जा सके. बीबीसी के संवाददाता टिम फ़ैंक का कहना है कि वे चर्चा करेंगे कि दूत के लिए काम करने की क्या गुंजाइश होगी और वह किस तरह से काम कर पाएगा. बुश प्रशासन पहले ही ज़ाहिर कर चुका है कि वह टोनी ब्लेयर के लिए एक बड़ी भूमिका देख रहा है. हालांकि रूस का रुख़ इस मामले में थोड़ा ठंडा था लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वह ब्लेयर की नियुक्ति को लेकर कोई रोड़ा नहीं अटकाएगा. जहाँ तक टोनी ब्लेयर का सवाल है, वह ख़ुद कई बार दोहरा चुके हैं कि इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच शांति स्थापना को लेकर वह प्रतिबद्ध हैं. लेकिन बीबीसी संवाददाता का कहना है कि टोनी ब्लेयर मध्यपूर्व के लिए एक विवादित नेता हैं. उनका कहना है कि इसराइली नेता तो ब्लेयर के पद और उनके अनुभव से उत्साहित हैं लेकिन फ़लस्तीनियों को इसे लेकर शंकाएँ हैं कि वे वास्तव में कोई फ़र्क ला पाएँगे. | इससे जुड़ी ख़बरें सम्मेलन में हिस्सा लेंगे मध्यपूर्व के नेता 25 जून, 2007 | पहला पन्ना लेबर पार्टी के नेता चुने गए ब्राउन24 जून, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ हमले में शामिल होने का खेद नहीं'19 मई, 2007 | पहला पन्ना 27 जून को प्रधानमंत्री पद छोड़ेंगे ब्लेयर10 मई, 2007 | पहला पन्ना ब्लेयर की तेज़ रफ़्तार तरक्की का सफ़र10 मई, 2007 | पहला पन्ना टोनी ब्लेयर पद छोड़ने की घोषणा करेंगे09 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||