|
लेबर पार्टी के नेता चुने गए ब्राउन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के वित्त मंत्री गॉर्डन ब्राउन को औपचारिक रूप से सत्ताधारी लेबर पार्टी का नेता चुन लिया गया है. जबकि उपनेता की दौड़ में विजयी रहीं हैरिएट हर्मन. पार्टी की एक विशेष बैठक में अगले सप्ताह प्रधानमंत्री का पद छोड़ रहे टोनी ब्लेयर ने गॉर्डन ब्राउन का पार्टी का नेतृत्व सौंप दिया. टोनी ब्लेयर ने गॉर्डन ब्राउन की सराहना की और कहा कि वे मज़बूत हैं, दृढ़ निश्चय वाले व्यक्ति हैं और अपने सिद्धांतों के प्रति भी सच्चे हैं. टोनी ब्लेयर ने कहा कि गॉर्डन ब्राउन के पास एक अच्छा प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण मौजूद हैं. बुधवार को गॉर्डन ब्राउन प्रधानमंत्री पद संभालेंगे. अपने संबोधन में गॉर्डन ब्राउन ने भी टोनी ब्लेयर की प्रशंसा की और कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान 'ऐतिहासिक उपलब्धियाँ' हासिल हुईं. सराहना उन्होंने कहा, "टोनी ब्लेयर ने ब्रिटेन को और मज़बूत, और सहनशील, और संपन्न तो बनाया ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय में भी ब्रिटेन की उपस्थिति दर्ज कराई." ब्राउन ने कहा कि ब्लेयर भी दृढ़ इच्छाशक्ति वाले राजनेता हैं. ब्राउन इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि अगर कोई मज़बूत कमज़ोर की मदद करता है, तो सभी मज़बूत हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि लेबर पार्टी 'सफल सुधार' की प्रक्रिया जारी रखेगी. दूसरी ओर सात सप्ताह तक चले मतदान के बाद हैरिएट हर्मन पार्टी के उपनेता के तौर पर चुन ली गई हैं. वे जॉन प्रेस्कॉट का स्थान लेंगी. इस दौड़ में उन्होंने पद के तगड़े दावेदार माने जा रहे हैं एलेन जॉन्सन और चार अन्य सांसदों को पीछे छोड़ा. ब्लेयर सरकार में न्याय मंत्री रहीं 56 वर्षीय हैरिएट हर्मन को 50.4 प्रतिशत मत मिले. जबकि जॉन्सन को 49.6 प्रतिशत मत ही मिल पाए. | इससे जुड़ी ख़बरें गोर्डन ब्राउन ने अभियान शुरू किया11 मई, 2007 | पहला पन्ना 27 जून को प्रधानमंत्री पद छोड़ेंगे ब्लेयर10 मई, 2007 | पहला पन्ना ब्लेयर की तेज़ रफ़्तार तरक्की का सफ़र10 मई, 2007 | पहला पन्ना सुरक्षा परिषद के लिए भारत को समर्थन17 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'ब्लेयर भी मानते हैं जो हुआ ग़लत हुआ'07 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||