BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 11 मई, 2007 को 16:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गोर्डन ब्राउन ने अभियान शुरू किया
गोर्डन ब्राउन
ब्राउन ने कहा कि इराक़ मुद्दे पर कुछ ग़लतियाँ हुई हैं
ब्रिटेन के मौजूदा वित्त मंत्री और अगला प्रधानमंत्री की दौड़ में सबसे प्रबल उम्मीदवार गोर्डन ब्राउन ने अपने अभियान की शुरूआत करते हुए कहा है कि उनके पास देश की सरकार चलाने के लिए नए विचार और दृष्टिकोण हैं और वह देश को एक लिखित संविधान देना चाहते हैं.

ग़ौरतलब है कि प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने लंबे इंतज़ार और अटकलों के बाद गुरूवार को घोषणा की कि वे 27 जून को अपना पद छोड़ देंगे जिससे किसी नए नेता के इस पद पर बैठने का रास्ता साफ़ हो जाएगा.

गोर्डन ब्राउन ने टोनी ब्लेयर की तारीफ़ की और कहा कि वह ब्रिटेन को नई शताब्दी में नई सफलताओं वाला देश बनाना चाहते थे. ब्लेयर नए प्रधानमंत्री के लिए ब्राउन की उम्मीदवारी को समर्थन दे चुके हैं.

ब्राउन ने अपना उम्मीदवारी अभियान लंदन में शुरू करते हुए कहा, "टोनी ब्लेयर ने दस साल तक साहस, दृढ़ संकल्प, एक विशिष्ठ पहचान और दृष्टिकोण के साथ देश का नेतृत्व किया है."

लेकिन ब्राउन ने यह भी कहा, "आने वाले कुछ सप्ताहों और महीनों में मैं दिखा दूँगा कि ब्रितानी लोगों का नेतृत्व करने और उनका भरोसा जीतने के लिए मेरे पास विचार, अनुभव और दृष्टिकोण हैं."

उन्होंने अपने इस अभियान को नाम दिया है - "गोर्डन ब्राउन फॉर ब्रिटेन यानी ब्रिटेन के लिए गोर्डन ब्राउन." ब्राउन ने कहा कि वह लोगों की बात सुनने और उनकी चिंताओं के बारे में जानने लिए देश भर का दौरा करेंगे.

गोर्डन ब्राउन ने विपक्षी कंज़रवेटिव पार्टी की इस माँग को ठुकरा दिया कि इस मौक़े पर नए चुनाव कराए जाने चाहिए क्योंकि ब्राउन के अनुसार 1990 में भी तो चुनाव नहीं कराए गए थे जब तत्कालीन प्रधानमंत्री मार्गेर्ट थैचर ने इस्तीफ़ा दिया था.

उन्होंने इन अटकलों को भी ख़ारिज कर दिया कि वह अपनी सरकार को वामपंथी रास्ते पर ले जाएंगे, इसके बदले उन्होंने कहा कि वह सीधे रास्ते की तरफ़ सरकार चलाएंगे यानी सार्वजनिक सेवाओं में नई लेबर पार्टी ने जो सुधार शुरू किए थे उन्हें वे जारी रखेंगे.

लिखित संविधान

गोर्डन ब्राउन ने कहा कि वह ब्रिटेन के संविधान को और मज़बूत करना चाहते हैं और सांसदों को भी औ र ज़्यादा अधिकार देना चाहते हैं.

टोनी ब्लेयर
ब्लेयर ने एक दशक तक सरकार चलाई है

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री के रूप में मेरा बड़ा काम होगा कि संसद की शक्तियाँ बहाल की जाएँ ताकि हमारे लोकतंत्र में देश का विश्वास भरोसा बढ़ सके. सरकार संसद के प्रति ज़्यादा खुली और जवाबदेह हो, मसलन शांति और युद्ध की स्थिति या फिर किसी अन्य महत्वपूर्ण नीतियों में होने वाले फ़ैसलों के बारे में."

ब्राउन ने सुझाव दिया कि ब्रिटेन लिखित संविधान अपना सकता है, "हमें एक ऐसे लिखित संविधान की ज़रूरत है जिसमें आज के ज़माने में ब्रितानी नागरिक होने के नाते अधिकार और कर्तव्यों का स्पष्ट विवरण हो."

इराक़ मुद्दे पर गोर्डन ब्राउन ने कहा, "मैं स्वीकार करता हूँ कि कुछ ग़लतियाँ हुई हैं." उन्होंने कहा कि वह इराक़ में ब्रितानी सैनिकों से मुलाक़ात करने जाएंगे और इराक़ सरकार क्या सोचती है इस बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे.

10 डाउनिंग स्ट्रीटब्रितानी प्रधानमंत्री
ब्रिटेन के प्रधानमंत्रियों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य और दिलचस्प जानकारियाँ.
टोनी ब्लेयरटोनी ब्लेयर का जीवन
मध्यवर्गीय परिवार से आए टोनी ब्लेयर रॉक एंड रोल संगीत के शौकीन भी हैं.
लेबर प्रतीकलेबर पार्टी
एक नज़र लेबर पार्टी के जन्म, अतीत और वर्तमान पर.
इससे जुड़ी ख़बरें
टोनी ब्लेयर से पुलिस पूछताछ
01 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>