|
टोनी ब्लेयर से पुलिस पूछताछ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर को भ्रष्टाचार विरोधी जाँच-पड़ताल के तहत दूसरी बार पुलिस की पूछताछ का सामना करना पड़ा है. टोनी ब्लेयर के आधिकारिक प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री से गत शुक्रवार को पुलिस ने क़रीब 45 मिनट तक पूछताछ की. टोनी ब्लेयर से यह पूछताछ इस तरह के आरोप उठने के मामले में की गई कि लेबर पार्टी ने ब्रितानी संसद के उच्च सदन हाउस ऑफ़ लॉर्ड् की सदस्यता दिलाने का वादा करके चंदा लिया. यह दूसरा मौक़ा था जब इस मामले में पुलिस ने प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से पूछताछ की है. उन्हें गिरफ़्तार नहीं किया गया बल्कि उनसे एक गवाह के तौर पर पूछताछ की गई. टोनी ब्लेयर से दिसंबर 2006 में भी इस मामले में पूछताछ की गई थी और वह ब्रिटेन के ऐसे पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं जिनसे किसी आपराधिक मामले में पूछताछ की जा रही है. ब्रिटेन की पुलिस इन आरोपों की जाँच कर रही है कि लेबर पार्टी ने कुछ धनी व्यसाइयों से हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स में सीट दिलाने का वादा करके मोटा चंदा लिया लेकिन लेबर पार्टी इन आरोपों से इनकार करती है. पिछले एक पखवाड़े के दौरान टोनी ब्लेयर के दो सहयोगियों को न्याय के रास्ते में बाधा पहुँचाने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था, हालाँकि उन्हें बाद में रिहा कर दिया गया. हालाँकि इस मामले में अभी किसी के ख़िलाफ़ भी आरोप नहीं निर्धारित किए गए हैं, मगर इस मामले से प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के गद्दी पर बैठे रहने के आख़िरी कुछ महीनों पर अस्थिरता के बादल ज़रूर नज़र आने लगे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्लेयर से पुलिस की पूछताछ14 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'परमाणु हथियार न रखना ख़तरनाक'04 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||