|
ब्लेयर से पुलिस की पूछताछ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन में धन के बदले संसद की सदस्यता दिए जाने के आरोपों के सिलसिले में पुलिस ने प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से पूछताछ की है. सत्ताधारी लेबर पार्टी को कर्ज़ देने वाले कुछ लोगों को बाद में संसद के ऊपरी सदन हाउस ऑफ़ लार्ड्स की सदस्यता दे दी गई थी. इस मामले पर ब्लेयर सरकार को काफ़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था और सरकार को मामले की जाँच कराने की घोषणा करनी पड़ी. यह पहला मौक़ा है जब ब्रिटेन के किसी प्रधानमंत्री से उनके कार्यकाल के दौरान पुलिस ने पूछताछ की हो. मामले की जाँच कर रहे असिस्टेंट कमिश्नर जॉन येट्स ने कहा है कि वे इस मामले की जाँच एक महीने के भीतर पूरी कर लेंगे. येट्स अपनी रिपोर्ट न्याय विभाग (क्राउन प्रोसिक्यूशन सर्विस) को सौंप देंगे जो इस बात का निर्णय करेगा कि इस मामले में किसी के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाया जाना चाहिए या नहीं. प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने दो घंटे तक टोनी ब्लेयर से पूछताछ की जिसके बाद प्रधानमंत्री बेल्जियम के लिए रवाना हो गए. प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री से पूछताछ की गई लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि पुलिस उनकी भूमिका पर शक कर रही है. स्कॉटिश नेशनल पार्टी के एक सांसद एंग्स मैकनील की शिकायत पर यह जाँच शुरू हुई है और अन्य विपक्षी दलों ने भी इसे लेकर राजनीतिक हंगामा खड़ा किया है. लेबर पार्टी को कर्ज़ देने के बदले जिन लोगों को लार्ड बनाया गया उनमें भारतीय मूल के दो व्यापारी गुलाम नून और डॉक्टर चाय पटेल भी शामिल हैं. बीबीसी के राजनीतिक मामलों के संपादक का कहना है कि यह लेबर पार्टी की छवि के लिए एक बड़ा धक्का है और प्रधानमंत्री ब्लेयर के लिए एक और मुसीबत जो पहले ही राजनीतिक आलोचना के केंद्र में हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्लेयर के 'जी का जंजाल'11 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'ब्रिटेन लेबनान की मदद करे'11 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ब्लेयर ने एक साल में पद छोड़ने को कहा07 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'एक साल के भीतर हट जाएँगे ब्लेयर'05 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ब्लेयर को मुसलमानों की खुली चिट्ठी12 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना कहाँ चूक गए टोनी ब्लेयर?07 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना पद छोड़ने के लिए समयसीमा नहीं: ब्लेयर08 मई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी सरकार के लिए समर्थन की मांग26 मई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||