|
पद छोड़ने के लिए समयसीमा नहीं: ब्लेयर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने प्रधानमंत्री पद छोड़ने के लिए कोई समयसीमा तय करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि इससे सरकार के कामकाज पर असर पड़ेगा. सत्ताधारी लेबर पार्टी के कुछ सदस्यों ने टोनी ब्लेयर से मांग की थी कि वे अपना पद छोड़ने के लिए समयसीमा तय करें. पिछले सप्ताह स्थानीय चुनावों में हार के बाद प्रधानमंत्री ब्लेयर ने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया था. फेरबदल के बाद पहली बार अपने सार्वजनिक बयान में टोनी ब्लेयर ने स्पष्ट किया कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके उत्तराधिकारी को पद सही समय पर सौंपा जाए. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने उत्तराधिकार के मामले पर वित्त मंत्री गॉर्डन ब्राउन से कोई सलाह-मशविरा किया है, ब्लेयर ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. इनकार ब्लेयर ने उन ख़बरों को बेतुका बताया जिसमें कहा गया है कि जैक स्ट्रॉ को विदेश मंत्री पद से इसलिए हटाया गया है क्योंकि ईरान के मसले पर अमरीका और ब्रिटेन में मतभेद पैदा हो गए थे. प्रधानमंत्री ब्लेयर ने कहा कि जैक स्ट्रॉ बहुत महत्वपूर्ण सदस्य हैं. पिछले चुनाव के बाद वे प्रधानमंत्री के साथ इस बात पर सहमत थे कि वे किसी समय विदेश मंत्री के पद से हट जाएँगे. ब्लेयर ने बताया कि उन्होंने मारग्रेट बेकेट को विदेश मंत्री के लिए इसलिए चुना क्योंकि वे बहुत अच्छी राजनेता हैं. वर्ष 2004 में अपनी चौथा आम चुनाव लड़े बिना पद छोड़ने की घोषणा के बारे में प्रधानमंत्री ब्लेयर ने कहा कि जो भी उनके बाद पद संभालेगा, उसके बाद अच्छा ख़ासा समय होगा और वह अगले चुनाव में नीतियों का नेतृत्व करेगा. ब्लेयर ने कहा कि कंजर्वेटिव पार्टी की नेता मारग्रेट थैचर की तरह उनकी ये इच्छा नहीं कि वे प्रधानमंत्री पद पर लंबे समय तक बने रहें. लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि अभी पद छोड़ने के लिए समयसीमा तय नहीं की जा सकती, क्योंकि इससे सरकार के कामकाज पर असर पड़ेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्रिटेन में बड़ा मंत्रिमंडलीय फेरबदल05 मई, 2006 | पहला पन्ना विश्व स्तर पर वैचारिक मंथन हो: ब्लेयर21 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इराक़ युद्ध पर ब्लेयर की आलोचना04 मार्च, 2006 | पहला पन्ना दुर्व्यवहार मामले की जाँच होगी: ब्लेयर12 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ हमले का फ़ैसला पहले ही हो गया'03 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना बिना पूर्व घोषणा के ब्लेयर इराक़ में22 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना बुश-ब्लेयर पर बरसे हैरल्ड पिंटर08 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना ब्लेयर ने इस्तीफ़े की माँग ठुकराई10 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||