|
विश्व स्तर पर वैचारिक मंथन हो: ब्लेयर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने कहा है कि इस्लामी कट्टरपंथ से निपटने के लिए विश्व स्तर पर वैचारिक मंथन की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि इस्लामी कट्टरपंथ जिन विचारों पर आधारित है उस विचारधारा को चुनौती देने की देनी होगी. ब्लेयर का कहना था कि 'आतंकवाद' को मात देने का एक ही तरीका है और वो ये कि इसे विश्व भर में एक समस्या माना जाए. ब्रितानी प्रधानमंत्री ने कहा कि ये लड़ाई दो सभ्यताओं की जंग नहीं है बल्कि सभ्यता से जुड़ी जंग है जिसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. लंदन में दिए भाषण में उन्होंने कहा कि दुनिया में 'आतंकवाद' को ख़त्म करने के लिए इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में सैन्य अभियान ज़रूरी है. सोमवार को इराक़ पर अमरीकी हमले की तीसरी बरसी थी और टोनी ब्लेयर का ये बयान उसके एक दिन बाद आया है. ब्लेयर का कहना था कि ये बेहद ज़रूरी है कि इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में लोकतंत्र हो. उन्होंने स्वीकार किया कि इराक़ पर हमले की वैधता को लेकर आज भी सवाल उठ रहे हैं. 'गृह युद्ध नहीं' उधर अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इस बात से इनकार किया है कि इराक़ गृह युद्ध के कगार पर है. उन्होंने कहा कि इराक़ के लोग गृह युद्ध की बात को नकार चुके हैं. वाशिंगटन में बोलते हुए जॉर्ज बुश ने कहा, "इराक़ और इराक़ी लोग बिखर सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ." उन्होंने इराक़ी सेना की मिसाल देते हुए कहा कि सेना एकजुट है और उसमें जातीय आधार पर कोई दरार नहीं आई है. इराक़ के पूर्व प्रधानमंत्री इयाद अलावी ने कुछ दिन पहले कहा था कि इराक़ में गृह युद्ध चल रहा है. इयाद अलावी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा, "अलावी एक अच्छे इंसान हैं लेकिन गृह युद्ध की बात को लेकर वे ग़लत हैं." उधर अमरीका में एक सैन्य अदालत ने सेना में कुत्तों की देखरेख करने वाले एक व्यक्ति को अबू ग़रेब जेल में इराक़ी क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार करने का दोषी पाया है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी हेलिकॉप्टर गिरा, 12 की मौत08 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में 10 अमरीकी सैनिकों की मौत02 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना चौदह अमरीकी मरीन सैनिक मारे गए03 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||