BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 06 मई, 2005 को 16:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मैंने जनता से सीख ली है: ब्लेयर
News image
ब्लेयर ने इराक़ मुद्दे को एक विभाजक मुद्दा माना
ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने संसदीय चुनाव में ऐतिहासिक सफलता पाने के बाद कहा है कि वह जनता की प्राथमिकताओं पर ध्यान देंगे.

वह लगातार तीसरी बार सत्ता में आने वाले पहले लेबर पार्टी नेता हैं.

ब्लेयर ने कहा कि चुनावों के दौरान जनता के बीच जाकर उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है.

उन्होंने कहा, "चुनावों के बारे में एक अच्छी बात ये है कि आप लगातार कई सप्ताह तक जनता के बीच जाकर उनसे मिलते हैं. मैंने उनकी सुनी और सीख ली है."

ब्लेयर ने कहा, "मैं समझता हूँ अब मुझे अच्छी तरह पता है कि जनता इस सरकार के तीसरे कार्यकाल से क्या अपेक्षा रखती है."

शुक्रवार को उन्होंने महारानी एलिज़ाबेथ से मिलकर नई सरकार के गठन की औपचारिक अनुमति ली.

ब्लेयर ने माना कि ब्रितानी समाज इराक़ मुद्दे पर बँटा हुआ है, लेकिन कहा कि उन्हें विश्वास है कि लोग अब इस मुद्दे को पीछे छोड़ना चाहते हैं.

प्राथमिकताएँ

उन्होंने अपने तीसरे कार्यकाल में आप्रवासन की समस्या से निपटने, स्कूलों में अनुशासन लाने और असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने का वायदा किया है.

 चुनावों के बारे में एक अच्छी बात ये है कि आप लगातार कई सप्ताह तक जनता के बीच जाकर उनसे मिलते हैं. मैंने उनकी सुनी और सीख ली है.
टोनी ब्लेयर

अपने 52वें जन्मदिन पर शुक्रवार को ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले ब्लेयर ने कहा कि तीसरी बार सत्ता में आकर वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

टोरी पार्टी पर व्यंग्य करते हुए ब्लेयर ने कहा कि चुनाव के दौरान उनके सामने स्पष्ट हो गया कि ब्रितानी जनता सहनशील है और उसे आप्रवसान को विभाजक मुद्दा बनाया जाना पसंद नहीं है.

हालाँकि उन्होंने साथ ही कहा कि जनता आप्रवासन और शरणार्थियों से जुड़ी नीतियों में खामियों से चिंतित है, और उनकी सरकार उन खामियों को दूर करेगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>