|
जैक स्ट्रॉ और गोर्डन ब्राउन ने सीट बचाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के आम चुनाव में अब तक मिले चुनावी नतीजों के अनुसार ब्रिटेन के विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ और वित्त मंत्री गोर्डन ब्राउन विजयी रहे हैं. मतदान के बाद आए एक्ज़िट पोल में कहा गया है कि प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी ने इस बार फिर बढ़त हासिल की है लेकिन उसका बहुमत पहले से कम है. एक सर्वेक्षण में लेबर पार्टी के 37 प्रतिशत वोट बताए गए हैं और विपक्षी कंज़रवेटिव पार्टी के हिस्से में 33 और लिबरल डेमोक्रैट के हिस्से में 22 प्रतिशत मतदान हुआ है. यदि इन सर्वेक्षणों की पुष्टि हो जाती है तो इससे लेबर को हाउज़ ऑफ़ कॉमन्स में साठ से सत्तर सीटों की बढ़त हासिल होगी जो पिछली बार यानी 2001 के चुनाव में मिली सीटों से सौ सीटें कम है. अब तक जिन तीन निर्वाचन क्षेत्रों के नतीजे आए हैं उनमें लेबर पार्टी विजयी रही है लेकिन तीनों जगह लिबरल डेमोक्रैट की पहले के मुक़ाबले ज़्यादा बढ़त देखी जा सकती है. यह सर्वेक्षण ब्रिटेन भर में 120 मतदान केंद्रों पर 19, 800 मतदाताओं से बात करने के बाद तैयार किए गए हैं. संडरलैंड साउथ पहला ऐसा निर्वाचन क्षेत्र रहा जिसने नतीजा घोषित किया. लेबर के क्रिस मलिन यहाँ से सांसद चुने गए हैं. बीबीसी के राजनीतिक संपादक ऐंड्रू मार का कहना है, "यदि नतीजे एक्ज़िट पोल के अनुरूप ही रहते हैं तो यह लेबर पार्टी के लिए उससे भी बुरा होगा जैसा कुछ लोगों का अंदाज़ा था". लेकिन उपप्रधानमंत्री जॉन प्रेस्कॉट का कहन है कि उन्हें नहीं लगता लेबर पार्टी इतना कम बहुमत हासिल करेगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||