|
ब्लेयर की जीत पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएँ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी संसदयी चुनाव में लेबर पार्टी को ऐतिहासिक लगातार तीसरी जीत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर को दुनिया भर से बधाई संदेश मिल रहे हैं. मैं आपको जन्मदिन और संसदीय चुनावों में लगातार तीसरी जीत की बधाई देता हूँ. मैं समझता हूँ आपने अपनी जीत के रूप में ख़ुद को सबसे बड़ा जन्मदिन उपहार दिया है. (शुक्रवार को ब्लेयर का 52वाँ जन्मदिन है.) चान्सलर गेरहार्ड श्रोएडर, जर्मनी आपकी चुनावी जीत पर मैं आपको हार्दिक बधाई देता हूँ. आपके महत्वपूर्ण मिशन में सफलता के लिए आपको शुभकामनाएँ. मुझे ख़ुशी है कि हम अपने महान राष्ट्रों और यूरोपीय संघ के हित में परस्पर विश्वास के साथ फ़्रांस-ब्रिटेन संबंधों को मज़बूत कर सकते हैं. राष्ट्रपति ज़्याक शिराक़, फ़्रांस मुझे प्रधानमंत्री(ब्लेयर) के साथ अपने संबंधों, ख़ासकर उत्तरी आयरलैंड की शांति प्रक्रिया को लेकर, के और प्रगाढ़ होने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री बर्टी एहेर्न, आयरलैंड मैं ख़ासकर इस साल के उत्तरार्द्ध में यूरोपीय संघ की ब्रितानी अध्यक्षता के दौरान हमारे सामने मौजूद चुनौतियों के मद्देनज़र मिलकर काम करने की उम्मीद करता हूँ. यूरोपीय संघ की सफलता के लिए हमारे निकट संबंध बेहद महत्वपूर्ण हैं. जोज़े मैनुएल बरोज़ो, यूरोपीय आयोग अध्यक्ष इराक़ युद्ध निश्चय ही बाँटने वाला मुद्दा है लेकिन इसके बावजूद ब्रितानी लेबर पार्टी ने एक मज़बूत और स्थायी सरकार दिया है. प्रधानमंत्री हेलेन क्लार्क, न्यूज़ीलैंड मेरी सहानुभूति कंज़र्वेटिव पार्टी के साथ है. मेरी शुभकामनाएँ. लेकिन इराक़ मुद्दे पर साहसिक नेतृत्व की मिसाल देने के लिए मैं ब्लेयर का कायल हूँ. प्रधानमंत्री जॉन हॉवर्ड, ऑस्ट्रेलिया |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||