|
ब्रितानी प्रधानमंत्री- दिलचस्प तथ्य | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के प्रधानमंत्रियों के बारे में कुछ रोचक तथ्यः 1. ब्रिटेन में सन् 2005 तक 52 प्रधानमंत्री हुए हैं जिनमें केवल एक महिला थी. 2. ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री थे व्हिग पार्टी के सर रॉबर्ट वालपोल जो 1721 से 1742 तक इस कुर्सी पर रहे. 3. लिबरल प्रधानमंत्री विस्काउंट पामर्स्टन और उनकी पत्नी लेटलतीफ़ी के लिए बदनाम थे और अक्सर महारानी विक्टोरिया को रात के भोजन पर उनके कारण देर होती थी. 4. लिबरल प्रधानमंत्री अर्ल ऑफ़ रोज़बेरी को अनिद्रा की बीमारी थी और इस कारण वे रातों को लंदन की सड़कों पर हल्के पीले रंग की घोड़ागाड़ी में बैठकर चक्कर लगाया करते थे. 5. कंज़र्वेटिव प्रधानमंत्री बेंजामिन डिज़राइली खूब लिखते थे और उन्होंने अपना पहला उपन्यास केवल 21 वर्ष की आयु में लिखा मगर बिना नाम ज़ाहिर किए. उन्होंने एक बार कहा था,"मैं जब भी कोई उपन्यास पढ़ना चाहता हूँ, लिख लेता हूँ". 6. लिबरल प्रधानमंत्री विलियम ग्लैडस्टोन एक बार अपनी पत्नी के साथ टहल रहे थे जब अचानक एक जंगली गाय ने उनपर हमला कर दिया. गाय को गोली मार दी गई लेकिन प्रधानमंत्री घायल हो गए. गाय का सिर काटकर एक पब में लटका दिया गया. 7. कंज़र्वेटिव प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल का जन्म एक महिला शौचालय में हुआ था. एक डांस पार्टी के दौरान समय से पहले ही उनका जन्म हो गया. 8. टोरी प्रधानमंत्री अर्ल ऑफ़ एबरडीन एथेंस में हज़ारों वर्षों से रखे हुए हर्क्युलिस के पाँव को ख़रीदा और जहाज़ से अपने घर भिजवाया. उसके बाद आज तक उसका पता नहीं है. 9. लिबरल प्रधानमंत्री कैंपबेल बैनरमैन को अपने वृक्षों से बेहद प्रेम था. उनके घर गए एक अतिथि का कहना था,"जब वे अपने किसी ख़ास पेड़ के पास से गुजरते थे तो झुककर उसे गुड मॉर्निंग कहते थे". 10. कंज़र्वेटिव प्रधानमंत्री जॉन मेजर के परिवार में कलाकारों का एक दल था जो पूरे ब्रिटेन में घूम-घूमकर कार्यक्रम पेश करता था. प्रधानमंत्री ने स्वयं एक बार स्टेज पर 'टॉम मेजर' के नाम से एक कलाबाज़ का किरदार निभाया था. 11. लेबर प्रधानमंत्री हेरॉल्ड विल्सन हर सप्ताह दो बार प्रधानमंत्री से पूछे जानेवाले सवालों से पहले दो-तीन गिलास ब्रांडी पी लिया करते थे. बाद में वज़न नियंत्रित करने के लिए उन्होंने ये बंद कर दिया. 12. कंज़र्वेटिव प्रधानमंत्री नेविले चैंबरलेन 1938 में हिटलर से मिलने जब जर्मनी गए तो वे पहली बार हवाई जहाज़ में बैठे. 13. टोरी प्रधानमंत्री ड्यूक ऑफ़ वेलिंगटन एक बार रास्ते से गुज़र रहे थे तो उन्होंने एक बच्चे को रोते देखा जो इसलिए रो रहा था कि उसके बोर्डिंग स्कूल में जाने पर उसके टोड को देखनेवाला कोई नहीं था. प्रधानमंत्री ने उसी जगह टोड को गोद ले लिया. 14. पहले लेबर प्रधानमंत्री रैम्से मैक्डोनल्ड अपनी दिवंगत पत्नी से संदेश ग्रहण किया करते थे और कुछ बार उन्होंने उसका जवाब भी दिया. (स्रोतः ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट) |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||