|
सुरक्षा परिषद के लिए भारत को समर्थन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के वित्त मंत्री गॉर्डन ब्राउन ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्यता के लिए ब्रिटेन भारत का समर्थन करता है. गॉर्डन ब्राउन भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर हैं और वे टोनी ब्लेयर के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं. बैंगलोर में कंफ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के एक सम्मेलन में उन्होंने कहा कि यह समय आ गया है जब दुनिया में हो रहे बदलाव को स्वीकार किया जाए. उन्होंने कहा कि विश्व समुदाय को संयुक्त राष्ट्र के आधुनिकीकरण पर ध्यान देना चाहिए. गॉर्डन ब्राउन ने कहा, "मैं कहना चाहता हूँ कि ब्रिटेन एक बड़े सुरक्षा परिषद में और लोगों के साथ भारत की स्थाई सदस्यता का समर्थक है." संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना में तीसरा बड़ा योगदान देने वाला देश होने के लिए भारत की सराहना करते हुए वित्तमंत्री ब्राउन ने कहा कि दूसरे देशों को भी नैटो में सहायता देनी चाहिए. गॉर्डन ब्राउन बैंगलोर के बाद मुंबई और दिल्ली की भी यात्रा करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें सुरक्षा परिषद सदस्यता का मामला उलझा16 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना ब्लेयर के ख़िलाफ़ मंत्रियों के इस्तीफ़े06 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना स्थायी सदस्यता पर कोई आश्वासन नहीं15 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना स्थायी सदस्यता का इटली ने विरोध किया23 सितंबर, 2004 | पहला पन्ना कितना मज़बूत है भारत का दावा?21 सितंबर, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||