BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 07 जनवरी, 2007 को 14:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'ब्लेयर भी मानते हैं जो हुआ ग़लत हुआ'
सद्दाम हुसैन
सद्दाम हुसैन को फाँसी दिए जाते समय उनके खिलाफ़ नारे लगाए जा रहे थे.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा है कि जिस तरह से सद्दाम हुसैन को फाँसी दिए जाने के तरीक़े की ओलचना की है.

अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर भी मानते हैं कि फाँसी के समय जिस तरह सद्दाम हुसैन पर फ़ब्तियाँ कसी जा रही थी, वो ग़लत था.

ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की इस बात के लिए आलोचना हो रही है कि अभी तक उन्होंने इस पर अपना बयान नहीं दिया है.

लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि टोनी ब्लेयर इस मामले पर अगले सप्ताह बयान देंगे.

दूसरी ओर ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के लिए बड़े दावेदार माने जाने वाले वित्त मंत्री गॉर्डन ब्राउन ने बीबीसी के एक कार्यक्रम में फाँसी दिए जाने के तरीक़े पर खेद जताया और कहा कि इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता.

ब्राउन ने कहा कि वे फाँसी की सज़ा दिए जाने के ही खिलाफ़ हैं. लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय ने फाँसी के तरीक़े की आलोचना तो की लेकिन यह भी कहा कि सद्दाम हुसैन के अपराधों और उनके शासनकाल में हुई इराकियों की मौत को भी भूलना नहीं चाहिए.

वित्तमंत्री गॉर्डन ब्राउन ने कहा, "जो भी हुआ उसकी पूरी तस्वीर अभी हमारे सामने है. हम सिर्फ़ यही कह सकते हैं जो हुआ वह अत्यंत अफ़सोसजनक था."

गॉर्डन ब्राउन
गॉर्डन ब्राउन ने फाँसी की सज़ा का विरोध किया है.

ब्राउन के मुताबिक़ जो हुआ उससे शिया और सुन्नी समुदाय के बीच का संघर्ष कम नहीं होगा.

उन्होंने कहा, "वो लोग जो मुझसे अलग राय रखते हैं और फाँसी का समर्थन करते हैं, वे भी इस तरह के बर्ताव को स्वीकार नहीं कर सकते."

वित्त मंत्री ब्राउन ने इस पर ख़ुशी जताई कि अब इस प्रकरण की जाँच हो रही है. उन्होंने कहा कि जो हुआ उससे सीख ज़रूर ली जाएगी.

आलोचना

पिछले सप्ताह ब्रितानी उप प्रधानमंत्री जॉन प्रेस्कॉट ने भी फाँसी दिए जाते समय सद्दाम हुसैन के साथ किए गए बर्ताव पर खेद जताया था.

शिक्षा मंत्री और उप प्रधानमंत्री पद के दावेदार एलन जॉन्सन ने ऑब्ज़र्वर समाचार पत्र को बताया कि उन्हें भी फाँसी दिए जाने के तरीक़े पर खेद है.

सद्दाम हुसैन की फाँसी के समय के शर्मनाक दृश्यों की निंदा न करने से ब्लेयर को कोई फ़ायदा नहीं होगा
सर मेंज़ीज़ कैंपबेल

जॉन्सन ने कहा,"मैं फाँसी पर प्रेस्कॉट की प्रतिक्रया का समर्थन करता हूँ और मृत्यु दंड का विरोध करता हूँ."

उन्होंने कहा कि सद्दाम हुसैन के साथ जो हुआ उसकी वजह से हमें उनके अपराधों को नहीं भूलना चाहिए.

गॉर्डन ब्राउन की प्रतिक्रिया के बाद लिबरल डेमोक्रेट नेता सर मेंज़ीज कैंपबेल ने कहा कि प्रधानमंत्री की लगातार चुप्पी भी बहुत कुछ कह रही है.

उन्होंने कहा, "सद्दाम हुसैन की फाँसी के समय के शर्मनाक दृश्यों की निंदा न करने से ब्लेयर को कोई फायदा नहीं होगा."

बुधवार को इराक़ी सरकार ने फाँसी के कुछ ही घंटो बाद इंटरनेट पर जारी हुए वीडियो की जाँच शुरू कर दी.

लेकिन इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी मलिकी ने कहा कि सद्दाम हुसैन की फाँसी की आलोचना करने वाले देशों के साथ संबंधों की फिर से समीक्षा की जाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
फाँसी के आलोचकों को चेतावनी
06 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना
फाँसी के वीडियो की जाँच
02 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना
मून मौत की सज़ा के ख़िलाफ़ नहीं
02 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>