|
सद्दाम की फाँसी के तरीक़े से चिंतित बुश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि सद्दाम हुसैन को फाँसी दिए जाने के समय हुई गतिविधियाँ चिंता पैदा करने वाली हैं. सद्दाम हुसैन को फाँसी दिए जाने के लगभग एक सप्ताह बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए बुश ने यह बात कही लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में इराक़ की जनता को न्याय मिला है. उन्होंने उम्मीद जताई कि फाँसी दिए जाने की तरीक़े की 'पूरी जाँच' की जाएगी. जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल के साथ मुलाक़ात के बाद बुश ने कहा, "मेरी निजी प्रतिक्रिया यही है कि उनके (सद्दाम) साथ न्याय हुआ है. ये न्याय उन हज़ारों लोगों को नहीं मिल सका था जिनकी उन्होंने हत्या की थी." जॉर्ज बुश ने बताया कि उन्होंने इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी से दो घंटे तक फोन पर बात की है. बुश ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि मलिकी कठोर फ़ैसले करने में सक्षम हैं. बदलाव इस बीच अमरीकी अधिकारियों ने कहा है कि इराक़ में बुश प्रशासन की टीम में बदलाव किए जाएँगे.
अमरीकी अधिकारियों का बयान विपक्षी डेमोक्रैटिक पार्टी की नेता और संसद के निचले सदन की अध्यक्ष चुनी गई नैन्सी पेलोसी के बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि इराक़ से अमरीकी सेना की वापसी के विकल्प पर विचार होना चाहिए. अपने वक्तव्य में इराक़ मुद्दे का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही संपन्न हुए चुनावों में अमरीकी लोगों ने इराक़ पर अमरीका की नीति में बदलाव के लिए मतदान किया था. अमरीकी संसद के चुनाव में डेमोक्रैटिक पार्टी को भारी सफलता मिली थी और दोनों सदनों में वो बहुमत में आ चुकी है. अमरीकी अधिकारियों का कहना है नई रणनीति के तहत इराक़ में जल्द ही नई नियुक्तियाँ होंगी. नए नामों की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन इराक़ में अमरीका के राजदूत ज़ल्मै खालीलज़ाद को संयुक्त राष्ट्र में राजदूत नियुक्त किए जाने की संभावना है. अधिकारियों के मुताबिक इराक़ में नए सैन्य कमांडरों की भी तैनाती की जाएगी और केंद्रीय कमान में भी परिवर्तन हो सकता है. केंद्रीय कमान इराक़ के साथ साथ अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सैनिक अभियान के संचालन की देखरेख करता है. अमरीकी मीडिया के मुताबिक केंद्रीय कमान के प्रमुख विलियम फैलन की जगह जनरल जॉन अबीज़ैद को तैनात किया जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में सैनिक बढ़ाने की घोषणा करेंगे बुश02 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'फाँसी दी गई तब सो रहे थे बुश'30 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना फाँसी के दौरान मौजूद एक गार्ड गिरफ़्तार03 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना फाँसी के वीडियो की जाँच02 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सद्दाम की फाँसी टलते-टलते बची थी02 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सद्दाम को फाँसी देने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन01 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना बुश ने नैटो सदस्यों को फटकार लगाई28 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||